फतुहा: थाना क्षेत्र के नोहटा गांव में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या कर शव को गड्ढे में फेंके जाने का मामला प्रकाश में आया है़ पुलिस ने शव को लेेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है़ पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छोटी लाइन निवासी दिलीप चंद्रवंशी का पुत्र राजू कुमार का नोहटा निवासी 16 वर्षीया किशोरी से पिछले डेढ़ वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था़ 13 सितंबर की अहले सुबह किशोरी द्वारा उसे अपने घर में बुलाया गया था़.
इसी बीच किशोरी की चाची ने राजू को देख लिया और इसकी खबर अपने परिजनों को दी़ इसके बाद परिजनों ने राजू के हाथ–पैर बांध दिये और रस्सी से गला घोंट कर उसकी हत्या कर शव को पास के ही प्राथमिक विद्यालय, मिर्जापुर नोहटा के पास पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया़ इस बात की जानकारी पुलिस को किशोरी ने पूछताछ के क्रम में दी़ गुरुवार की सुबह गड्ढे से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी़ सूचना मिलते ही पहुंचे थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने शव को गड्ढे से निकाला़ शव की पहचान राजू कुमार के रूप में हुई़.
इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि राजू के परिजनों ने अपने पुत्र के अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए थाने में मामला दर्ज कराया था़ इस मामले की जांच में पता चला कि उसका प्रेम प्रसंग नौवें क्लास में पढ़नेवाली किशोरी से चल रहा था़ पुलिस किशोरी के पिता को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही थी कि गुरुवार को राजू का शव मिल गया़ शव की पहचान होते ही किशोरी को भी गिरफ्तार कर लिया गया़ तब किशोरी ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी़.
किशोरी ने अपने प्रेमी की हत्या परिजनों द्वारा किये जाने की बात पुलिस को बतायी़ इसके बाद पुलिस ने किशोरी की मां ललिता देवी और चाची गुड़िया देवी व काजल देवी को भी गिरफ्तार कर लिया़ इधर, घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एसपी गरिमा मल्लिक व डीएसपी अनोज कुमार ने घटनास्थल की जांच कर मामले में गिरफ्तार लड़की, लड़की के पिता संजय यादव व उसकी चाची से गहन पूछताछ की़ मामले में लड़की के परिजनों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है़.
टयूशन पढ़ाने के दौरान हुआ था प्रेम
फतुहा़ राजू का प्रेम टयूशन पढ़ाने के दौरान किशोरी हुआ था, जो पिछले डेढ़ वर्षों से चल रहा था़ किशोरी बराबर राजू पर शादी करने का दबाव बनाती थी, लेकिन राजू उसके बालिग होने पर शादी करने की बात था़ राजू तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. ग्रेजुएट तक की पढ़ाई कर कंपटीशन की तैयारी कर रहा था़ उसके पिता दिलीप चंद्रवंशी यहां सिंह मार्केट के टेलरिंग की दुकान में दर्जी का काम करते है़ हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है, लेकिन हत्या में शामिल प्रेमिका के चाचा संतोष उर्फ माते सहित चार युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.