Advertisement
कार से 25 लाख समेत 38 लाख बरामद
पटना : दीघा थाना गेट पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने क्वालिस गाड़ी से 25 लाख रुपये बरामद किये हैं. पैसा बैग में रखा हुआ था और गाड़ी में चालक समेत चार लोग सवार थे. पुलिस ने सबको हिरासत में लिया है. मामले की जांच इनकम टैक्स के पदाधिकारी कर रहे हैं, मामला संदिग्ध […]
पटना : दीघा थाना गेट पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने क्वालिस गाड़ी से 25 लाख रुपये बरामद किये हैं. पैसा बैग में रखा हुआ था और गाड़ी में चालक समेत चार लोग सवार थे. पुलिस ने सबको हिरासत में लिया है.
मामले की जांच इनकम टैक्स के पदाधिकारी कर रहे हैं, मामला संदिग्ध माना जा रहा है. इनकम टैक्स के जांच रिपोर्ट के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
पुलिस के मुताबिक राइट सेफ गार्ड कंपनी के तीन कर्मचारी कौशल कुमार, मोहम्मद सैफ अनवर, रघु विंद कुमार गाड़ी चालक विनय कुमार के साथ मनेर जा रहे थे. इस दौरान यह लोग जैसे ही दीघा थाना गेट पर पहुंचे पुलिस ने वाहन चेकिंग के लिए इनकी गाड़ी रोक ली.
चेकिंग में एक गाड़ी में रखे एक बैग से 25 लाख रुपये बरामद हुए. पुलिस ने जब तीनों से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि वह डाकबंगला स्थित एक्सिस बैंक से पैसे की निकासी किये थे और मनेर एटीएम में डालने जा रहे थे.
हालांकि पुलिस और इनकम टैक्स के पदाधिकारियों ने जो जांच में पाया कि उनके द्वारा कही जा रही बात गलत है. कर्मचारियों ने जो निकासी की जानकारी दी है, उसके हिसाब से 21 लाख रुपये उनके पास होने चाहिए, लेकिन पैसा 25 लाख है. पुलिस ने पैसा जब्त कर लिया है. मामले की जांच इनकम टैक्स के पदाधिकारी कर रहे हैं. गुरुवार को एक्सिस बैंक में जाकर पूछताछ की जायेगी. इसके बाद इनकम टैक्स की रिपोर्ट के हिसाब से कदम उठाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement