10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगी पतियों की लंबी उम्र

पटना : गंगा मैया में जब तक की पानी रहे, मेरे संजना तेरी जिंदगानी रहें. बुधवार की शाम सुहागिनों ने कुछ इसी तरह से अखंड सौभाग्य की कामना के साथ तीज व्रत किया. दिन भर का निर्जला उपवास के बाद सुहागिन महिलाओं ने देर शाम पूजा की. पूरे विधि-विधान के साथ व्रती महिलाएं घरों व […]

पटना : गंगा मैया में जब तक की पानी रहे, मेरे संजना तेरी जिंदगानी रहें. बुधवार की शाम सुहागिनों ने कुछ इसी तरह से अखंड सौभाग्य की कामना के साथ तीज व्रत किया. दिन भर का निर्जला उपवास के बाद सुहागिन महिलाओं ने देर शाम पूजा की. पूरे विधि-विधान के साथ व्रती महिलाएं घरों व मंदिरों में जाकर पूजा करती दिखीं .
दुल्हिन की लिबास में सजी-धजी महिलाएं पूजा की थाल व पूजन की समाग्रियों के साथ पूजा स्थल पहुंची.इसके बाद पूजा स्थल पर अरिपन बना कर मिट्टी व गोबर के शिव -पार्वती बनायी. पूजन की सभी समाग्रियों के साथ महिलाएं माता-पार्वती को सुहाग की निशानी चुड़ी, बिंदी व शृंगार की समाग्रियां अर्पित कीं. इसके बाद व्रती महिलाएं तीज व्रत की कथा सुन व्रत पूरा की. वहीं, शाम 5.2 मिनट के बाद चुतर्थी तिथि शुरू होने पर महिलाओं चौथ-चंदा की पूजा की. व्रती महिलाओं ने चांद को अर्घ देकर अपना व्रत खोला.
पटना सिटी. सुहाग की मंगलकामना का त्योहार हरतालिका तीज बुधवार को परंपरागत तरीके से मनाया गया.निर्जला रह कर सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी उम्र व अखंड सौभाग्य कामना की. इस मौके पर अधिकतर शिव मंदिरों में सामूहिक पूजा का भी आयोजन किया गया. व्रती महिलाओं ने शिव-पार्वती की पूजा- अर्चना की और कथा सुनी़ इस दौरान नये कपड़े पहन कर पूजा- अर्चना कर रही सुहागिनों ने पूजन सामग्री व सुहाग पिटारी के साथ फल और मिठाइयों के साथ पूजा- अर्चना की. गुरुवार को सुबह पूजा -अर्चना के बाद व्रत का समापन होगा.
इतना ही नहीं कई अविवाहित कन्याओं ने भी योग्य वर पाने के लिए निर्जला व्रत रख शिव की पूजा -अर्चना की.भादो शुक्ल पक्ष में तृतीय तिथि को होनेवाले इस व्रत में हस्त नक्षत्र की प्रधानता होती है. ऐसे में पूजा को लेकर उत्सवी माहौल बना था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें