Advertisement
साख पर दाग! : वीमेंस कॉलेज शिक्षक पर एफआइआर
पटना वीमेंस कॉलेज में शिक्षक पर छात्रा से यौन प्रताड़ना का आरोप, प्रशासन चुप पटना : पिछले कई दिनों से अंदरखाने में सुलग रहे पटना वीमेंस कॉलेज के विवाद ने बुधवार को तूल पकड़ लिया. छेड़खानी और अभद्र व्यवहार करने के आरोपित शिक्षक संजय दत्ता के खिलाफ पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है. साथ […]
पटना वीमेंस कॉलेज में शिक्षक पर छात्रा से यौन प्रताड़ना का आरोप, प्रशासन चुप
पटना : पिछले कई दिनों से अंदरखाने में सुलग रहे पटना वीमेंस कॉलेज के विवाद ने बुधवार को तूल पकड़ लिया. छेड़खानी और अभद्र व्यवहार करने के आरोपित शिक्षक संजय दत्ता के खिलाफ पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है.
साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गयी है. वहीं आरोपित शिक्षक की करतूत पर परदा डालने की कोशिश कर रहे कॉलेज प्रशासन के प्रति छात्राओं को गुस्सा फूट पड़ा. कॉलेज की छात्राओं और आइसा के सदस्यों ने पूरे दिन कॉलेज गेट पर हंगामा और प्रर्दशन किया़ आक्रोशित छात्राओं ने कॉलेज के गेट को तोड़ने का प्रयास भी किया.
मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे़ एसएसपी विकास वैभव मौके पर पहुंचे और उन्होंने कॉलेज प्रशासन व छात्राओं से बात की. हंगामा कर रहे आइसा के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया. इधर मामला तूल पकड़ता देख कॉलेज प्रशासन ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया़ आरोपित शिक्षक संजय दत्ता मंगलवार से ही कॉलेज
नहीं आ रहे हैं. वह मूल रूप से कोलकाता के रहनेवाले हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.बुधवार को कॉलेज के सामने हंगामा व प्रदर्शन चला. छात्राअों ने सोशल वेबसाइट, वाट्स ऐप पर जानकारी दी कि उन्हें काॅलेज के रूम में बंधक बना लिया गया है.
इसकी जानकारी जब आइसा के पास पहुंची, तो उसके सदस्य काॅलेज गेट पर पहुंच कर प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शनकारी गेट तोड़ने का प्रयास करने लगे. इस पर बड़ी संख्या में छात्राएं भी कॉलेज कैंपस से निकल कर गेट पर आ गयीं. आरोपित शिक्षक संजय दत्ता की गिरफ्तारी और प्रिसिंपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ.
वाट्सऐप पर मैसेज चलने के बाद लिया बयान
सोशल वेबसाइट और वाट्सऐप पर पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राओं के मैसेज चलने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है. एसएसपी विकास वैभव ने कोतवाली इंस्पेक्टर को जांच का निर्देश दिया. इंस्पेक्टर ने कॉलेज में जाकर मामले की जांच की. उन्होंने छात्राओं के बयान लिये और प्रिसिंपल से बात की. इसके बाद इंस्पेक्टर रमेश कुमार सिंह के आवेदन पर शिक्षक पर छेड़खानी व अभद्र व्यवहार करने का मामला दर्ज किया गया है.
प्रिंसिपल ने छात्राओं को ही धमकी दे दी
मौके पर पहुंची पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन और माहौल बिगाड़ने के आरोप में आइसा के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. कॉलेज की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि कॉलेज प्रशासन ने पूरे मामले को दबाने की कोशिश की है. जब शिक्षक की हरकत की शिकायत छात्राओं ने प्रिंसिपल से की, तो उन्होंने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, उल्टे छात्राओं को अनाप-शनाप बातें कहके भगा दिया. यहां तक कि प्रिंसिपल ने छात्राओं को कॉलेज से निकाल देने की धमकी तक दे दी.
मामला बेहद गंभीर है़ एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपित शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. छात्राओं से अपील है कि वे पढ़ाई करें, पुलिस अपना काम कर रही है.
विकास वैभव, एसएसपी, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement