Advertisement
बेलहर से एक ने किया नोमिनेशन
पहले चरण के चुनाव की अधिसचूना जारी पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी किया गया़ अधिसूचना जारी होने के साथ ही नोमिनेशन का दौर शुरू हो गया है़ निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता आर लक्ष्मणन ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के पहले दिन बांका जिले के बेलहर […]
पहले चरण के चुनाव की अधिसचूना जारी
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी किया गया़ अधिसूचना जारी होने के साथ ही नोमिनेशन का दौर शुरू हो गया है़ निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता आर लक्ष्मणन ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के पहले दिन बांका जिले के बेलहर विधानसभा सीट से एक ने नोमिनेशन किया है़
उन्होंने कहा कि इस चरण में दस जिलों के 49 विधानसभा सीटों के लिए अधिसूचना जारी किया गया है़ इस चरण में नोमिनेशन की अंतिम तिथि 23 सितंबर है़ नोमिनेशन की जांच 24 सितंबर और नाम वपसी के लिए 26 सितंबर अंतिम तय किया गया है़ इस चरण का मतदान 12 अक्तूबर को होगा़
जिन दस जिलों के 49 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है उसमें शामिल हैं कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसड़ा, हसनपृुर, चेरियाबरियारपुर, बछबाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी, अलौली, खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, नाथनगर, अमरपुर, धेरैया, बांका, कटोरिया, बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, रजौली, हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर, वारसलीगंज, सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई शामिल है़ं
नामांकन के लिए आयोग का सुझाव
चुनाव आयोग ने नोमिनेशन के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी अपनाने का सुझाव दिया है. निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता आर लक्षमणन ने बताया कि प्रत्याशियों को नोमिनेशन फाॅर्म के सभी कॉलमों को सावधानीपूर्वक भरना आवश्यक है़ कोई कॉलम खाली नहीं छोड़ना होगा़
– समय : 11 से 3 बजे तक, प्रत्याशी की उम्र कम-से-कम 25 वर्ष
– प्रत्याशी राज्य के किसी भी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हाे सकते हैं, पर प्रस्तावक उसी विस क्षेत्र का होना अनिवार्य
– सामान्य कोटि के प्रत्याशी की जमानत राशि- दस हजार, एससी-एसटी प्रत्याशी के लिए 5000 रुपये
– प्रारूप 2 ख में नामांकन दाखिल करना होगा
– प्रारूप 2 ख के साथ प्रारूप 26 में प्रतिशपथ पत्र में योग्यता, मुकदमें आदि का विवरण देना होगा़ प्रारूप 26 महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है़ इसलिए इसे नामांकन की अंतिम तिथि के तीन बजे तक निर्वाची पदाधिकारी को उपलब्ध कराना होगा
– राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय दल के मामले में एक प्रस्तावक की जरूरत, राष्ट्रीश् एवं राज्य स्तरी; भिन्न दल को दस प्रस्तावक की
आवयकता़
– नामांकन के समय तीन वाहन निर्वाची पदाधिाकारी के कार्यालय तक ए सौ मीटर की दूरी तक ले जाने की अनुमति
– नामांकन के समय पांच व्यक्ति साथ रह सकते है़
– मान्यता एवं गैर मान्यता प्रात दलों द्वारा अपने प्रत्याशयों के लिए प्रारूप ए एवं प्रारूप बी निर्गत किया जायेगा़
नोमिनेशन के वक्त प्रत्याशियों को नवीनतम छाया चित्र निर्वाची पदाधिकारी को देना होगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement