पटना : एनडीए गंठबंधन में सीटों को लेकर तकरार और भी तेज होने की आशंका है. टिकट के कई दावेदार सीटों का निर्णय होने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं रालोसपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदेश और प्रवक्ता राम पुकार सिन्हा ने कहा कि रालोसपा को 23 सीट देकर भाजपा ठग रही है़ जहां हमारा आधार है उस सीट पर भी एकतरफा भाजपा ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है़ रालोसपा को मिले 23 सीटों पर भी भाजपा मनमानी करते हुए मनचाहा सीट नहीं दे रही है़
उन्होंने कहा है कि रालोसपा कार्यकर्ता इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे 15 साल से उपेंद्र कुशवाहा के साथ रहे कार्यकर्ता के साथ यह अन्याय होगा़ उन्होंने पार्टी नेता उपेंद्र कुशवाहा से कहा है कि 23 सीट लेकर भाजपा को 220 सीट पर समर्थन करना पार्टी के लिए उचित नहीं होगा़