7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलित-महादलित दोनों के नेता हैं जीतन राम मांझी : पासवान

पटना : केंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को दलित-महादलित दोनों का नेता बताया़ उन्होंने कहा कि वे सर्वमान्य नेता है़ उनके साथ किसी तरह की कोई बात नहीं है़ उन्होंने कहा कि मेरा भी वोट बैंक हैं मेरा एक भी वोटर इधर से उधर नहीं हो […]

पटना : केंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को दलित-महादलित दोनों का नेता बताया़ उन्होंने कहा कि वे सर्वमान्य नेता है़ उनके साथ किसी तरह की कोई बात नहीं है़
उन्होंने कहा कि मेरा भी वोट बैंक हैं मेरा एक भी वोटर इधर से उधर नहीं हो सकता है़ हम सबों का एक उद्देश्य बिहार में महागंठबंधन को परास्त कर एनडीए सरकार बनाना है़
एक निजी चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ईमानदारीपूर्वक सीएम बनने की इच्छा नहीं है़ लोकसभा का चुनाव वर्ल्ड रिकॉर्ड वोट से जीते़ गिनिज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम हुआ़
इसके बाद केंद्रीय मंत्री रह कर काम करते रहे़ सीएम बनने के बारे में कभी सोचा नही़ वर्ष 2005 में बिहार में सरकार बनाने की चाभी उनके हाथ में थी़ उस समय किसी मुसलमान को मुख्यमंत्री बनाने को कहा था, लेकिन मेरी बात पर ध्यान नहीं दिया गया़ अभी तो एक भी विधायक मेरे पास नहीं है़
बेहतर मुख्यमंत्री कौन होगा के सवाल पर कहा कि जब राबड़ी देवी सीएम बन सकती है तो कोई भी सीएम बन सकता है़ उन्होंने कहा कि जिस विभाग में रहे काम किया़ रेल मंत्री रहते हाजीपुर में जोनल ऑफिस खुलवाया जो कठिन काम था़
गरीब के हाथ में मोबाइल की देन रामविलास की देन है़ परिवारवाद के आरोप पर कहा कि वे नही चाहते हैं कि एक भाई महल में रहे दूसरा खेत मे़ लालूजी ही ऐसा कर सकते है़ अपने मुख्यमंत्री बने रहे व दूसरे को किनारे रखे़ पीएम नरेंद्र मोदी के साथ काम करने में अच्छा लगता है़
पीएम द्वारा मंत्रियों पर अंकुश लगाने की बात को बेबुनियाद बताया़ नरेंद्र मोदी का परफॉरमेंस शानदार है़ विदेश में भी तारीफ हो रही है़ डीएनए को लेकर पूछे गये सवाल में कहा कि सबका अलग-अलग डीएनए होता है़ नीतीश कुमार का यह कहना कि मेरा डीएनए पूरे बिहार का है़ इस पर गुस्सा आता है़ आरएसएस द्वारा मंत्रियों को बुलाये जाने के सवाल पर कहा कि आरएसएस को सरकार के एजेंडे से कोई मतलब नहीं है़
हर पार्टी का अपना बैकग्राउंड होता है़ मेरा भी दलित सेना संगठन है जो आज भी है़ उन्होंने कहा कि राहुल गांधी रैली में लालू प्रसाद के साथ मंच शेयर करना नहीं चाह रहे है़. स्वाभिमान रैली में सोनिया गांधी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाया गया़ वह किसी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें