21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकट बंटवारे में रखेंगे सबका ख्याल : राबड़ी

राजद के प्रदेश संसदीय बोर्ड ने लालू प्रसाद को किया अधिकृत पटना : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बताया कि राजद की सेंट्रल पार्लियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष लालू प्रसाद 17 सितंबर को राजद के सीटों व टिकट की घोषणा करेंगे. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चरण होगा टिकटों की घोषणा की जायेगी. 17 को सेंट्रल पार्लियामेंट्री […]

राजद के प्रदेश संसदीय बोर्ड ने लालू प्रसाद को किया अधिकृत

पटना : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बताया कि राजद की सेंट्रल पार्लियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष लालू प्रसाद 17 सितंबर को राजद के सीटों व टिकट की घोषणा करेंगे. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चरण होगा टिकटों की घोषणा की जायेगी.

17 को सेंट्रल पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक बुलायी गयी है. पूर्व मुख्यमंत्री मंगलवार को होटल मौर्य में आयोजित प्रदेश संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रही थी. यह पूछे जाने पर कि बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है, सीट व टिकट की घोषणा कब की जायेगी. राबड़ी देवी ने कहा कि नामांकन के लिए एक दिन ही निर्धारित नहीं है.

जैसे-जैसे सीटों का निर्धारण होगा वैसे-वैसे उसकी घोषणा भी कर दी जायेगी. इसके पहले राजद के प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूर्वे ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की अध्यक्षता में स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक बुलायी गयी थी. बैठक में स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया है कि विधानसभा चुमाव में उम्मीदवारों के चयन के लिये राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को अधिकृत किया गया. साथ ही लालू प्रसाद को समान विचारधारा वाले दलों के साथ बातचीत करने के लिये भी अधिकृत किया गया.

बैठक में डा रामचंद्र पूर्वे ने सर्व सम्मति से लालू प्रसाद को अधिकृत करने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्व सम्मति से पारित कर दिया गया. राबड़ी ने कहा कि टिकट के बंटवारे में सबका ख्याल रखा जायेगा. जो भी टिकट दिया जायेगा वह सोच कर ही दिया जायेगा.

राजद विधायक दल के नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव जीवन-मरण का सवाल है. इसमें अपनी सीट भी छोड़नी पड़ी तो इसके लिये तैयार रहना चाहिए. स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में अब्दुलबारी सिद्दीकी, सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, बुलो मंडल, विधान पार्षद भोला यादव, तेदस्वी यादव, श्रीमती कांति सिंह, प्रगति मेहता, मुंद्रिका सिंह यादव, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, शिवचंद्र राम शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें