Advertisement
डेंगू का डंका : पूरे प्रदेश में फैला डेंगू, अब तक 421 ने करायी जांच
पटना : बिहार में डेंगू का डंक फैलता ही जा रहा है. सोमवार को पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी से आयी रिपोर्ट बेहद चौंकाने वाली थी. रविवार और सोमवार को जांच के लिए लैब में भेजे गये 50 सैंपल में 38 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इसमें एक रिपोर्ट पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर की है, जो […]
पटना : बिहार में डेंगू का डंक फैलता ही जा रहा है. सोमवार को पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी से आयी रिपोर्ट बेहद चौंकाने वाली थी. रविवार और सोमवार को जांच के लिए लैब में भेजे गये 50 सैंपल में 38 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इसमें एक
रिपोर्ट पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर की है, जो कि परिसर एक हॉस्टल में रहते हैं. सोमवार तक पूरे बिहार से आयी रिपोर्ट के मुताबिक 161 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं और अब 421 लोगों ने डेंगू जांच करा चुके हैं.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जायजा
22 जिलों में डेंगू का प्रकोप बढ़ने के बाद सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने सभी सिविल सर्जनों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से डेंगू के हालत का जायजा लिया. इस दौरान विभाग ने सभी सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि वह नगर निगम के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाये. जिन इलाकों में डेंगू के मरीज अधिक मिल रहे हैं, वहां सबसे पहले छिड़काव व सफाई कराया जाए. इसके अलावे पीएमसीएच व एचएमसीएच को नोडल ऑफिस बनाया गया है, जहां मरीजों के लिए अलग से वार्ड भी बनाये गये हैं.
इन जिलों में मिले डेंगू मरीज
पटना , बक्सर, भोजपुर, सीवान, जमुई, गया, कटिहार, औरंगाबाद, मुंगेर, अरवल, नवादा, छपरा, वैशाली, भभुआ और भागलुपर, गोपालगंज, व गया के कई जगह हैं.
ब्लड बैंकों में बढ़ी भीड़
डेंगू का डंक जिस तरह से फैल रहा है, वैसे हालत में अस्पतालों में प्लेटलेट्स की कमी हो सकती है, लेकिन अभी स्थिति सामान्य है. पीएमसीएच के डॉ अभीजित सिंह ने बताया कि हमारे शरीर में डेढ़ से साढ़े तीन लाख प्लेटलेट्स होने चाहिए, लेकिन डब्लूएचओ की गाइड लाइन के मुताबिक डेंगू में जब प्लेटलेट्स 20 हजार से नीचे चला जाये, तो ही प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरूरत पड़ती है.
ये लक्षण दिखेतो हो जाएं सतर्क
डेंगू की शुरुआत तेज बुखार, सर दर्द और पीठ में दर्द से होती है. शुरू के तीन से चार घंटों तक जोड़ों में भी बहुत दर्द होता है. अचानक से शरीर का तापमान 104 डिग्री हो जाता है और ब्लड प्रेशर भी नार्मल से बहुत कम हो जाता है. आंखें लाल हो जाती हैं और स्किन का रंग गुलाबी हो जाता है. गले के पास की लिम्फ नोड सूज जाती है. डेंगू बुखार 2 से 4 दिन तक रहता है और फिर धीरे-धीरे तापमान नॉर्मल हो जाता है.
डेंगू के डंक को खत्म करने के लिए सभी जिलों में टीम काम कर रही है. हमारी कोशिश है कि कोई इस बीमारी की चपेट में नहीं आये और अगर वह किसी भी तरह से आ जाये, तो उसका तुरंत इलाज हो सके.
-ब्रजेश मेहरोत्रा, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement