Advertisement
चुनाव आयोग से की भाजपा की शिकायत
पटना : महागंठबंधन की ओर से सोमवार को दिल्ली में चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में कहा गया कि आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के बाद भी केंद्र सरकार और उसके मंत्री लोक-लुभावन कार्यों में लगे हैं. ज्ञापन सौंपने के बाद जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी, सांसद पवन कुमार वर्मा, कांग्रेस […]
पटना : महागंठबंधन की ओर से सोमवार को दिल्ली में चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में कहा गया कि आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के बाद भी केंद्र सरकार और उसके मंत्री लोक-लुभावन कार्यों में लगे हैं. ज्ञापन सौंपने के बाद जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी, सांसद पवन कुमार वर्मा, कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला और राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि केंद्र सरकार का कार्य चुनाव आयोग के स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के दावे का सीधा उल्लंघन है.
तीनों दलों के नेताओं ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के जारी हो जाने के बाद रेलवे प्रशासन ने भाजपा की विशेष ट्रेन की रवानगी की अनुमति दी. उसे टिकट में कंशेसन दिया गया. नेताओं ने कहा कि यह सीधा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है.
तीनों दलों के नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्री वैमनस्य की भाषा बोल रहे हैं. आयोग को इसकी नोटिस लेना चाहिए. जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि राज्य सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को बिहार सरकार ने बाहर नहीं निकाला, बल्कि आदर्श आचार सहिंता का वह खुद उल्लंघन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मांझी ने 12 सितंबर की तिथि तक बिहार भवन आरक्षित कराया था.
लेकिन, वह इसे बढ़ाये बिना आगे भी रह रहे थे. इसके अतिरिक्त आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी सरकारी स्थल पर कोई राजनीतिक कार्य नहीं किया जा सकता है़ लेकिन, मांझी बिहार भवन का इस्तेमाल राजनीतिक मंच की तरह कर रहे थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार कांग्रेस के प्रभारी सीपी जोशी भी मौजूद थे.
कांग्रेस ने ज्ञापन में कहा कि अमित शाह बिहार में भ्रष्टाचार और जंगलराज की बात कह रहे हैं, जबकि असली जंगलराज तो भाजपा शासित राज्यों में है.
कांग्रेस ने कहा कि लड़ाई विकासपूर्वक एलायंस बनाम तानाशाह धकेल बंधन के बीच है. मध्यप्रदेश में व्यापमं घोटाले में 70 लाख युवाओं का भविष्य चौपट कर दिया गया. सीपी जोशी ने कहा कि बिहार का चुनाव हवाबाज पीएम बनाम कामकाजी सीएम के बीच है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement