Advertisement
सदाकत आश्रम में सीट को लेकर होती रही चर्चा : कांग्रेस
पटना : कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आनेवाले नेता व कार्यकर्ता सीट चयन को लेकर चर्चा करते रहे़ सब अपने-अपने तरह से इसका कयास लगाने में भिड़े रहे कि महागंठबंधन दलों का कहां-कहां दावा बन सकता है़ महागंठबकांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आनेवाले नेता व कार्यकर्ता सीट चयन को लेकर चर्चा करते रहे़ सब अपने-अपने […]
पटना : कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आनेवाले नेता व कार्यकर्ता सीट चयन को लेकर चर्चा करते रहे़ सब अपने-अपने तरह से इसका कयास लगाने में भिड़े रहे कि महागंठबंधन दलों का कहां-कहां दावा बन सकता है़ महागंठबकांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आनेवाले नेता व कार्यकर्ता सीट चयन को लेकर चर्चा करते रहे़ सब अपने-अपने तरह से इसका कयास लगाने में भिड़े रहे कि महागंठबंधन दलों का कहां-कहां दावा बन सकता है़
जदयू व राजद सौ-सौ सीट पर व कांग्रेस को 40 सीट पर चुनाव लड़ना है़ कांग्रेस ने महागंठबंधन के समक्ष 72 सीट का दावा ठोंका है़ कांग्रेस द्वारा सुझाये गये सीट में वह 40 सीट मांग रही है कि ताकि उसके लिए फायदेमंद रहे़ कांग्रेस ने अपने पांच सीटिंग सीट के अलावा प्रत्येक जिले में एक सीट मिलने का पहले से दावा कर रखी है़
महागंठबंधन में सीटों के चयन को लेकर बैठक का दौर जारी है, लेकिन निष्कर्ष नहीं निकल सका है़ इन बातों की चर्चा सदाकत आश्रम में आनेवाले नेता से कार्यकर्ता करते रहे़ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता अभी अपने-अपने सीट पर चुनाव लड़ने का दावा ठोंक रहे है़
लेकिन वे इस बात को लेकर संशंकित हो रहे हैं कि जिस सीट पर वे चाह रहे हैं वह मिलेगी या नही़ अगर ऐसा नहीं होता है तो चुनाव लड़ने की तैयारी धरी की धरी रह सकती है़ ऐसे में महागंठबंधन के निर्णय पर सबकी नजर टिकी है़ सदाकत आश्रम में वरिष्ठ नेता अपने कायर्कर्ताओं के साथ इस बात को लेकर मशगूल है़ कई वरिष्ठ नेता लगातार प्रदेश अध्यक्ष से संपर्क कर सीट के चयन के बारे में जानकारी ले रहे है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement