परिसर में पूर्व से एक सिटी स्कैन काम कर रहा है, लेकिन मरीजों की भीड़ को देख संस्थान प्रशासन ने एक और मशीन लाने का निर्णय लिया है. दूसरी ओर एक एमआरआइ, छह कलर डाॅप्लर, चार पोर्टेबुल एक्सरे सहित अन्य मशीनों के लिए भी टेंडर किया गया है, जिसका लाभ मरीजों को मिलेगा़ .
Advertisement
आइजीआइएमएस में शुरू होगी नयी सुविधा, दो माह बाद 24 घंटे मिलेगी रेडियोलॉजी जांच की सुविधा
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में इलाज कराने आये मरीजों को दो माह के भीतर 24 घंटे रेडियोलॉजी जांच की सुविधा मिलेगी. संस्थान प्रशासन ने मरीज हित में यह निर्णय लिया है. फिलहाल मरीजों को देर रात सिटी, एक्सरे व अल्ट्रासाउंड कराने में परेशानी होती है और उनको दिन का इंतजार करना पड़ता […]
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में इलाज कराने आये मरीजों को दो माह के भीतर 24 घंटे रेडियोलॉजी जांच की सुविधा मिलेगी. संस्थान प्रशासन ने मरीज हित में यह निर्णय लिया है. फिलहाल मरीजों को देर रात सिटी, एक्सरे व अल्ट्रासाउंड कराने में परेशानी होती है और उनको दिन का इंतजार करना पड़ता है. अगर मरीज रविवार को भरती हुआ है, तो उसके लिए परेशानी और बढ़ जाती है. उसकी जांच सोमवार से पहले नहीं होती है. ऐसे में परिसर में घूमनेवाले दलाल मरीजों को भगा कर ले जाते हैं और मरीज को वह आर्थिक व शारीरिक रूप से शोषण कर दोबारा से सरकारी अस्पताल में जाने को कह देते हैं.
परिसर में पूर्व से एक सिटी स्कैन काम कर रहा है, लेकिन मरीजों की भीड़ को देख संस्थान प्रशासन ने एक और मशीन लाने का निर्णय लिया है. दूसरी ओर एक एमआरआइ, छह कलर डाॅप्लर, चार पोर्टेबुल एक्सरे सहित अन्य मशीनों के लिए भी टेंडर किया गया है, जिसका लाभ मरीजों को मिलेगा़ .
मरीजों के बेड तक पहुंच जायेगी एक्सरे मशीन
गंभीर मरीजों को एक्सरे के लिए लाइन में लगना नहीं पड़े, इसको लेकर चार पोर्टेबुल एक्सरे मशीन मंगवायी गयी है. यह एक्सरे इतना छोटा होगा, जिसे टेक्नीशियन कहीं भी लेकर जा सकते है़ं फिलहाल दो अल्ट्रसाउंड के सहारे आइजीआइएमएस चल रहा है. इस कारण से जब 24 घंटे रेडियोलॉजी जांच की सुविधा मरीजों को 24 घंटे मिलेगी, तो इन मशीनों का काम पडेगा़ आइजीआइएमएस निदेशक डॉ एनआर विश्वास ने कहा कि दो माह के भीतर 24 घंटे मरीजों को रेडियोलॉजी जांच की सुविधा मिलने लगेगी. इमरजेंसी में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को जांच कराने में परेशानी नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement