21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजीआइ लखनऊ से क्यों पीछे है आइजीआइएमएस : राज्यपाल

पटना: पटना का आइजीआइएमएस लखनऊ के पीजीआइ अस्पताल से इतना पीछे क्यों है, जबकि दोनों ही अस्पताल एक ही साल में बनाये गये हैं. सुविधा के नाम पर यहां कई विभाग सुचारू रूप से काम नहीं कर रहे हैं. ये बातें शनिवार को बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहीं. राज्यपाल ने काॅर्डियोलाजी विभाग की […]

पटना: पटना का आइजीआइएमएस लखनऊ के पीजीआइ अस्पताल से इतना पीछे क्यों है, जबकि दोनों ही अस्पताल एक ही साल में बनाये गये हैं. सुविधा के नाम पर यहां कई विभाग सुचारू रूप से काम नहीं कर रहे हैं. ये बातें शनिवार को बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहीं. राज्यपाल ने काॅर्डियोलाजी विभाग की ओर से आयोजित नये कैथ लैब के उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे.

लैब के उद्घाटन से पहले राज्यपाल ने अस्पताल में मौजूद सुविधाएं और सभी विभागों का मुआयना किया. इस दौरान उन्हें काफी कमियां दिखी. उद्घाटन के मौके पर सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आइजीआइएमएस के कार्डियोलाॅजी में प्रदेश भर के मरीज इलाज कराने आते हैं. ऐसे में यहां हर बुनियादी सुविधा होनी चाहिए. मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा से उन्होंने सुविधाएं बढ़ाने को कहा.

बहुत जल्द मिलेगी एमआरआइ की सुविधा
आइजीआइएमएस के डायरेक्टर एनआर विश्वास ने कहा कि यहां हर बार बजट की समस्या आती रहती है. समय पर बजट नहीं मिलने की वजह से अस्पताल के विकास में बाधा आती है. डायरेक्टर ने कहा कि अस्पताल में बहुत जल्द एमआरआइ की सुविधा मिलनेवाली है. अस्पताल प्रशासन की ओर से कंपनी व मशीन के लिए करार हो चुका है. ऐसे में यह सुविधा मिल जाने से कॉर्डियोलाॅजी विभाग की ओपीडी में रोजाना 400-500 मरीजों को राहत मिलेगी.
बिना चीर-फाड़ के दो मरीजों का हुआ ऑपरेशन
सेमिनार में मुख्य वक्ता डाॅ बीपी सिंह ने कहा कि आधुनिक कैथ लैब से यहां आनेवाले मरीजों को अब एंजियोग्राफी, एंजियो प्लास्टिक और बाइपास सर्जरी की सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी. यह सुविधा आउट डोर और इंडोर दोनों मरीजों के लिए रहेगी. कैथ लैब के पहले दिन ही मुंबई से आये डाॅ अनिल कुमार ने हार्ट रोग के दो मरीजाें का बिना चीर-फाड़ किये ऑपरेशन किया. डॉ अनिल ने वायलोनिंग विधि से लैब में दोनों मरीजों की सर्जरी कर अस्पताल के डॉक्टरों को दिखाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें