Advertisement
वाट्स ऐप से मिली सूचना, पुलिस ने मारा छापा, सामने आया सेक्स रैकेट
पटना : एक्जिबिशन में मौजूद शब्बो काॅम्प्लेक्स के फ्लैट में नौ माह से चल रहे सेक्स रैकेट का पटना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. वहां से तीन युवक व चार युवतियां आपत्तिजनक हालत में पकड़े गये हैं. यह फ्लैट सैक्स रैकेट के साथ मानव तस्करी का अड्डा भी बन चुका था. सूत्रों के अनुसार रैकेट […]
पटना : एक्जिबिशन में मौजूद शब्बो काॅम्प्लेक्स के फ्लैट में नौ माह से चल रहे सेक्स रैकेट का पटना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. वहां से तीन युवक व चार युवतियां आपत्तिजनक हालत में पकड़े गये हैं. यह फ्लैट सैक्स रैकेट के साथ मानव तस्करी का अड्डा भी बन चुका था. सूत्रों के अनुसार रैकेट का संचालक रवि कुमार बांग्लादेश, महाराष्ट्र, असम व कोलकाता से लड़कियों को नौकरी दिलाने के नाम पर लाता था और फिर डरा-धमका कर जिस्मफरोशी का धंधा कराता था. साथ ही दूसरे राज्यों के अधेड़ पुरुषों के हाथ लड़कियों को बेच दिया जाता था.
फ्लैट मालकिन की संलिप्तता की आशंका
सूत्रों की मानें तो सेक्स रैकेट में फ्लैट की मालकिन अंजू रंजना की भी संलिप्तता की आशंका पुलिस को है. उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं फ्लैट से सीडी कैसेट, 50 पैकेट कंडोम और 43500 रुपये बरामद किये गये. पुलिस ने लड़कियों से पूछताछ के बाद उन्हें रिहा कर दिया, जबकि तीनाें गिरफ्तार युवकों गैंग सरगना रवि कुमार (घोषी, जहानाबाद), मोहम्मद सरफराज (नालंदा) तथा शंभू कुमार (महाराजगंज, सीवान) को जेल भेज दिया गया है.
सात लोग पकड़े गये
पुलिस का वाट्स ऐप नंबर मुखबिर का काम करने लगा है. नाम-पता गुप्त रख कर पुलिस इस पर मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार को सेक्स रैकेटे का भंडाफोड़ भी इसी व्हाटस एप नंबर से हुआ. पुलिस को जानकारी मिली की शब्बो काम्प्लेक्स में सैक्स रैकेट का धंधा चल रहा है. इस पर एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर गांधी मैदान पुलिस व महिला थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान फ्लैट संख्या 602 से कुल सात लोग पकड़े गये. इसमें चार युवतियां शामिल हैं, जो अलग-अलग राज्य की हैं.
सरगना सोनागाछी से लाते थे युवतियों को
इस सेक्स रैकेट के गैंग का सरगना रवि कुमार है. वह कोलकाता के सोनागाछी से युवतियों को नौकरी के नाम पर लाता था. इसके लिए वह संजय नाम के ब्राेकर की मदद लेता था. युवतियों को आरोप है कि उनसे जबरदस्ती धंधा कराया जाता था. फ्लैट से बाहर नहीं जाने दिया जाता था. मना करने पर एसिड अटैक की धमकी दी जाती थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement