Advertisement
बाइक की डिक्की से मिले 11.90 लाख
पटना : आचार संहिता लागू होने के बाद शहर में सघन वाहन चेकिंग शुरू कर दी गयी है. इस चेकिंग के दौरान गांधी मैदान थाने के रामगुलाम चौक पर सीएससी इ गर्वनेंस कंपनी के स्टाफ विकास कुमार (नाला रोड निवासी) की बाइक की डिक्की से 11.90 लाख रुपये बरामद किये गये. सारे पैसे एक बैग […]
पटना : आचार संहिता लागू होने के बाद शहर में सघन वाहन चेकिंग शुरू कर दी गयी है. इस चेकिंग के दौरान गांधी मैदान थाने के रामगुलाम चौक पर सीएससी इ गर्वनेंस कंपनी के स्टाफ विकास कुमार (नाला रोड निवासी) की बाइक की डिक्की से 11.90 लाख रुपये बरामद किये गये. सारे पैसे एक बैग में रखे हुए थे.
विकास ने पुलिस को बताया कि पैसा कंपनी का है तथा वह बोरिंग रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के दिल्ली स्थित कंपनी के खाते में पैसा डालने जा रहा था. वहीं कंपनी के स्टेट हेड पंकज शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी ने पूरे बिहार में रंगीन मतदाता पहचान पत्र बनाने का टेंडर लिया है.
उन्हें चुनाव आयोग से अनुमति भी प्राप्त है. इस संबंध में जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है. सारे पैसे मतदाता पहचान पत्र के शुल्क की राशि है. हालांकि उस समय वह पैसे से संबंधित कोई कागजात नहीं दे सका. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि मामले की जांच चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement