17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजनों ने डीएसपी ऑफिस को घेरा

कॉल व मैसेज देकर परिजनों से मांग रहे दस लाख की फिरौती फुलवारीशरीफ. एक महीने से गायब 13 वर्षीय छात्र मनीष कुमार का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. अपहरणकर्ताओं ने मोबाइल से कॉल करके व मैसेज देकर छात्र के परिजनों से दस लाख कि फिरौती मांगी है. गुरुवार को आनन -फानन में इस […]

कॉल व मैसेज देकर परिजनों से मांग रहे दस लाख की फिरौती
फुलवारीशरीफ. एक महीने से गायब 13 वर्षीय छात्र मनीष कुमार का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. अपहरणकर्ताओं ने मोबाइल से कॉल करके व मैसेज देकर छात्र के परिजनों से दस लाख कि फिरौती मांगी है.
गुरुवार को आनन -फानन में इस मामले को लेकर परिजनों ने डीएसपी कार्यालय का घेराव करके बरामदगी की मांग की. यह मामला फुलवारीशरीफ थाने के कुर्जी मोहम्मदपुर गांव का है. परिजन इसे पहले अपहरणकर्ताओं के बुलावे पर सोनपुर रेलवे स्टेशन पर गये थे. पुलिस परिजनों के साथ पटना, छपरा, वैशाली आदि कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. कुर्जी मोहम्मदपुर निवासी उत्तम साव का पुत्र मनीष कुमार दो अगस्त से लापता है.
परिजनों ने फुलवारीशरीफ थाना में पांच अगस्त को गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. परिजनों के मुताबिक बीते 24 अगस्त को अपहरणकर्ताओं ने मनीष के चचेरे भाई के मोबाइल नंबर से कॉल करके कहा कि दस लाख लेकर सोनपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर आ जाओ. साथ ही परिजनों को धमकी दी कि अगर पुलिस को खबर करोगे, तो मनीष की हत्या कर देंगे. जब परिजनों ने बताया कि मनीष के पिता उत्तम साव मजदूरी करके गुजारा करते हैं और इतनी बड़ी रकम नहीं दे सकते, तो अपहरणकर्ता फिरौती की रकम कम करने लगे.
अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की रकम कम करते-करते 25 हजार तक कर दी है. डीएसपी राकेश कुमार दुबे ने कहा कि पढ़ाई को लेकर पिता ने उसे डांटा था. वह आठवीं कक्षा का छात्र है. कार्यालय का घेराव करने से इनकार करते हुए उन्होंने बताया कि मामला संदिग्ध मालूम पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें