Advertisement
गोरिया डेरा में मंत्री श्याम रजक के सम्मान में भोज
फुलवारीशरीफ : केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव के ससुराल में जदयू के मंत्री श्याम रजक ने बिहार विधान सभा चुनाव के पहले सेंधमारी कर दी. बुधवार को फुलवारीशरीफ के गोरिया डेरा में मंत्री रामकृपाल के साले दिलीप यादव के नेतृत्व में मंत्री श्याम रजक को फुल माला से भव्य स्वागत व करीब दो सौ कार्यकर्ताओं को […]
फुलवारीशरीफ : केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव के ससुराल में जदयू के मंत्री श्याम रजक ने बिहार विधान सभा चुनाव के पहले सेंधमारी कर दी. बुधवार को फुलवारीशरीफ के गोरिया डेरा में मंत्री रामकृपाल के साले दिलीप यादव के नेतृत्व में मंत्री श्याम रजक को फुल माला से भव्य स्वागत व करीब दो सौ कार्यकर्ताओं को भोज दिया गया.
सूत्रों की मानें तो केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद रामकृपाल यादव के ससुराल में मंत्री श्याम रजक का स्वागत से कई तरह के राजनीतिक निहितार्थ निकाले जाने लगे हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबी रहे राजद में रामकृपाल यादव व श्याम रजक की जोड़ी काफी चर्चित रही है.
गोरिया डेरा में यादवों के मतों पर रामकृपाल यादव का एकछत्र राज माना जाता है, जिसमें रजक ने सेंधमारी करके अपने पक्ष में गोलबंद करना शुरू कर दिया. महागठबंधन होने के बाद मंत्री श्याम रजक ने अपने पुराने टीम को फिर से सक्रीय कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement