14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं के बिना विकास असंभव : रघुवंश प्रसाद सिंह

पटना : समाज में महिलाओं की स्थिति अच्छी नहीं है. जन्म से मरण तक महिलाओं का शोषण हो रहा है. जब तक आधी आबादी को गुलाम रखेंगे, तब तक विकास नहीं होने वाला है. हमें महिलाओं के प्रति मानसिकता बदलनी होगी. यह बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने मंगलवार को होटल पाटलिपुत्र में […]

पटना : समाज में महिलाओं की स्थिति अच्छी नहीं है. जन्म से मरण तक महिलाओं का शोषण हो रहा है. जब तक आधी आबादी को गुलाम रखेंगे, तब तक विकास नहीं होने वाला है. हमें महिलाओं के प्रति मानसिकता बदलनी होगी.

यह बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने मंगलवार को होटल पाटलिपुत्र में कहीं. श्री सिंह द हंगर प्रोजेक्ट के तत्वावधान में बिहार के पंचायती राज में महिला नेतृत्व के एक दशक : उपलब्धियां, चुनौतियां व भविष्य की दिशाएं विषय पर आयोजित संवाद गोष्ठी में बोल रहे थे.

उन्होंने हर घर में शौचालय जरूरी है. लेकिन जिनके पास अपनी जमीन नहीं है. वे शौचालय कहां बनायें. ऐसे में पंचायत चुनाव से रोकना न्यायसंगत नहीं है. पहले उपाय कीजिए. बिहार में 10 लाख परिवार ऐसे हैं, जिनके पास रहने के लिए जमीन नहीं है.

राज्यसभा सांसद अली अनवर ने कहा कि समाज का विकास करना है, तो महिलाओं को आगे लाना होगा. महिलाओं की अहम भूमिका है. बिहार इलेक्शन वॉच के राजीव ने कहा कि अपराध और सुशासन में 36 का आंकड़ा है. अपराधी चरित्र के लोगों को हतोत्साहित करना होगा. पांच जिले का रिपोर्ट कार्ड भी जारी किया गया.

समाज सेविका सुधा वर्गीज ने कहा कि सरकार ने 50 प्रतिशत आरक्षण देकर महिलाओं को आगे लाने का काम किया है. लेकिन शौचालय नहीं, तो चुनाव में शामिल नहीं होने की नीति से उसे वापस ले जा रहे हैं. मौके पर प्रोजेक्ट की कार्यक्रम पदाधिकारी शाहीना परवीन, जगत भूषण आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें