Advertisement
सर्कुलर रोड पर देर शाम मदरसा शिक्षकों का प्रदर्शन, 30 गिरफ्तार
पटना : सर्कुलर रोड सीएम आवास के पास मदरसा शिक्षकों ने सोमवार की देर शाम करीब 8:30 बजे प्रदर्शन किया. इस दौरान हाजी मेराज खालिद नूर मदनी की मौजूदगी में लोग नमाज पढ़ने के लिए वहीं पर बैठ गये. इस पर पुलिस को सूचना दी गयी. इस पर सचिवालय थाने की पुलिस वहां पहुंची और […]
पटना : सर्कुलर रोड सीएम आवास के पास मदरसा शिक्षकों ने सोमवार की देर शाम करीब 8:30 बजे प्रदर्शन किया. इस दौरान हाजी मेराज खालिद नूर मदनी की मौजूदगी में लोग नमाज पढ़ने के लिए वहीं पर बैठ गये.
इस पर पुलिस को सूचना दी गयी. इस पर सचिवालय थाने की पुलिस वहां पहुंची और प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रर्दशन व नमाज करने के आरोप में कुल 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान प्रर्दशनकारियों ने पुलिस से धक्का-मुक्का की. बाद में सभी लोगों को थाने लाया गया. दरअसल मदरसा शिक्षकों के प्रर्दशन की पहले से कोई सूचना नहीं थी. अचानक यह लोग हाजी नूर मदनी के नेतृत्व में सर्कुलर रोड पहुंच गये.
वहां पर सीएम आवास के सामने प्रदर्शन करने लगे. जब इन्हें लगा कि पुलिस उन्हें यहां हठा सकती है, तब वह नमाज करने के बहाने सड़क पर बैठ गये. सचिवालय थाने के इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार झा ने बताया कि नमाज का समय खत्म हो चुका था, बावजूद लोग वहां बैठे थे. इस पर उन्हें प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने उन्हें थाना लाया और बांड भरने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी 30 लोगों को थाने से ही बेल दे दिया गया. इससे पहले भी 28 अगस्त को प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने के आरोप में नूर मदनी को गिरफ्तार किया गा था. इस मामले में भी सचिवालय थाने से बेल दिया गया. वह अपनी पांच सूत्रीय मांग को लेकर प्रर्दशन करने गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement