Advertisement
पेट्रोल पंपकर्मी को गोली मार 2.28 लाख लूटे
बाढ़ : एनटीपीसी थाना क्षेत्र के रैली गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक के गेट के सामने सोमवार की दोपहर अपराधियों ने सतीश पेट्रोल पंपकर्मी सुनील कुमार को पेट में गोली मार दी. अपराधियों ने पंप कर्मी के हाथ से दो लाख 28 हजार रुपये से भरा बैग लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद […]
बाढ़ : एनटीपीसी थाना क्षेत्र के रैली गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक के गेट के सामने सोमवार की दोपहर अपराधियों ने सतीश पेट्रोल पंपकर्मी सुनील कुमार को पेट में गोली मार दी. अपराधियों ने पंप कर्मी के हाथ से दो लाख 28 हजार रुपये से भरा बैग लूट लिये.
घटना को अंजाम देने के बाद दोनों हमलावर बाइक पर सवार होकर पंडारक थाना क्षेत्र की तरफ भाग निकले. गोली लगने के बाद सुनील कुमार जमीन पर गिर पड़ा, जिससे बैंक परिसर में भगदड़ मच गयी. ग्रामीणों ने जख्मी कर्मी को बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे चिकित्सकों ने गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया.
जख्मी कर्मी नवादा जिले के वारसलिगंज थाने के कुंभी गांव का निवासी है. जानकारी के अनुसार हर दिन की तरह सोमवार को करीब 11 बजे ढ़ीबर गांव के पास एनएच 31 के किनारे स्थित सतीश पेट्रोल पंप के बिक्री का दो लाख 28 हजार रुपये बैग में लेकर रैली पीएनबी में जमा कराने कर्मचारी सुनील कुमार ऑटो से गया.
इस दौरान बैंक के सामने जैसे ही ऑटो से सुनील उतरा की पहले से वहां मौजूद दो अपराधियों ने पिस्तौल निकाला और कर्मी पर गोली चला दी, जो उसके पेट में लगी. पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारी धनंजय कुमार ने बताया कि यहां से प्रतिदिन वह रूपये ले जाकर बैंक में जमा करता था. घटना को लेकर एनटीपीसी पुलिस ने बैंक व पेट्रोल पंप के पास छानबीन की. लेकिन अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement