Advertisement
आपका आइडिया लेगा बिजनेस का शक्ल
बीआइए के इन्क्यूबेशन सेंटर का 26 सितंबर को होगा उद्घाटन राजेश कुमार पटना : आपका आइडिया अब बिजनेस का शक्ल लेगा. सपनों को आकार देगा बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन. जी हां, बिजनेस आइडिया को धरातल पर लाने के मकसद से बीआइए ने इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना की है. यह सेंटर बन कर पूरी तरह से तैयार […]
बीआइए के इन्क्यूबेशन सेंटर का 26 सितंबर को होगा उद्घाटन
राजेश कुमार
पटना : आपका आइडिया अब बिजनेस का शक्ल लेगा. सपनों को आकार देगा बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन. जी हां, बिजनेस आइडिया को धरातल पर लाने के मकसद से बीआइए ने इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना की है. यह सेंटर बन कर पूरी तरह से तैयार है. इसका उद्घाटन राज्यपाल रामनाथ कोविंद 26 सितंबर को करेंगे. सेंटर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. नौ स्टार्ट अप के बैठने से लेकर कांफ्रेंस रूम की भी व्यवस्था है.
इसका नाम दिया गया है वेंचर पार्क.सेंटर के ठीक तरीके से संचालन के लिए इंडियन एंजेल नेटवर्क को टेक्निकल पार्टनर बनाया गया है. यह स्टार्ट अप को गाइड करने का काम करेगी. अच्छे प्रोजेक्ट व यूनिक बिजनेस आइडिया का कमिटी चुनाव करेगी. इसके लिए 15 लोगों की गवर्निंग बॉडी बनायी जायेगी. साथ ही कार्यकारिणी समिति भी बनायी जायेगी. नये बिजनेस आइडिया को लाने के लिए बीआइए के सदस्य आइआइटी, बीआइटी, एनआइटी समेत बड़ी संस्थानों से संपर्क करना शुरू कर दी है. इसके माध्यम से सेंटर में बिजनेस आइडिया लाया जायेगा. इसके अलावा यह सभी स्टार्ट अप के लिए खुला है.
क्या है इन्क्यूबेशन सेंटर :
इन्क्यूबेशन सेंटर वह सेंटर है, जहां नये स्टार्ट अप अपने यूनिक बिजनेस आइडिया को सेंटर में लायेंगे. यह सेंटर तकनीकी सहायता के साथ फंडिंग कराने में भी मदद करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement