Advertisement
नंद घर आनंद भयो…
पटना : भगवान श्रीकृष्ण के जन्मपर्व जन्माष्टमी का त्योहार शहर में पारंपरिक श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया. अवसर पर इस्कान मंदिर, पटना जंकशन के हनुमान मंदिर, दादीजी मंदिर व मीठापुर गौड़ीय मठ में विशेष रूप से तैयारी गयी गयी थी. मंदिरों को फूलाें से बेहद सुंदर तरीके से सजाया गया और रात नौ […]
पटना : भगवान श्रीकृष्ण के जन्मपर्व जन्माष्टमी का त्योहार शहर में पारंपरिक श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया. अवसर पर इस्कान मंदिर, पटना जंकशन के हनुमान मंदिर, दादीजी मंदिर व मीठापुर गौड़ीय मठ में विशेष रूप से तैयारी गयी गयी थी. मंदिरों को फूलाें से बेहद सुंदर तरीके से सजाया गया और रात नौ से 1 बजे तक भगवान की विशेष पूजा-अर्चना की गयी़ रात 12 बजे धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान कृष्ण का जन्म हुआ और श्रद्धालुओं ने नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की आदि गीत प्रस्तुत किये गये.
कथा सुन भावविभोर हुए
मीठापुर स्थित श्री गौड़ीय मठ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी गयी़ अवसर पर यहां कृष्ण जन्म कथा का आयोजन किया गया़ पुजारी वनमाली दास ने कहा कि आज के दिन कान्हा का दर्शन करने से लोग पाप से मुक्त
होते हैं. साथ ही नौकरी और धन-बल की प्राप्ति होती है. मंदिर को काफी भव्य रूप से सजाया गया था.
दादी जी मंदिर में तांता लगा
शक्तिधाम दादी जी मंदिर में भगवान को छप्पन भोग लगाये गये. मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. यहां खास कर महिलाएं और बच्चों की संख्या अधिक दिखी. यहां जन्म महाभिषेक का कार्यक्रम रात्रि 11 बजे श्री गणेश-नवग्रह आदि के पूजन से शुरू हुआ.
रात्रि 12 बजे भगवान के प्राकट्य के साथ मंदिर परिसर में ढोल-नगाड़े, झांझ-मजीरे, मृदंग और हरिबोल के साथ भक्तजन नाच उठें. जन्म की महाआरती रात 12.10 बजे तक चली. भगवान का जन्म महाभिषेक रात्रि 12.15 से 12.30 बजे तक किया गया. रात 1.30 बजे तक ठाकुरजी का भक्तों ने दर्शन किया़
हनुमान मंदिर में उमड़ भक्त
रात को 12 बजे पटना जंकशन के हनुमान मंदिर के श्रीकृष्ण मंदिर परिसर में भगवान की दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना जारी रहा और कतारें लगी रहीं. कृष्ण के जन्म के समय करीब 300 से अधिक श्रद्धालु मौजूद रहे़ महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव किशोर कुणाल ने भगवान को आरती दिखायी और सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया. प्रवचन करता गजेंद्र जी महाराज ने भजन-कीर्तन किये़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement