Advertisement
यूनानी में चर्म रोग व लिकोरिया का आधुनिक विधि से होगा उपचार
प्रोजेक्ट को दिल्ली से मिली मंजूरी वरिष्ठ नागरिकों के लिए सोमवार , महिलाओं व बच्चों के लिए शुक्रवार को विशेष ओपीडी पटना सिटी : गुजरी बाजार पश्चिम दरवाजा स्थित क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में लिकोरिया, एनोरेक्सिया व चर्म रोग (खुजली) पीड़त मरीजों का आधुनिक पद्धित से उपचार व अनुसंधान होगा. इसके लिए केंद्रीय यूनानी […]
प्रोजेक्ट को दिल्ली से मिली मंजूरी
वरिष्ठ नागरिकों के लिए सोमवार , महिलाओं व बच्चों के लिए शुक्रवार को विशेष ओपीडी
पटना सिटी : गुजरी बाजार पश्चिम दरवाजा स्थित क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में लिकोरिया, एनोरेक्सिया व चर्म रोग (खुजली) पीड़त मरीजों का आधुनिक पद्धित से उपचार व अनुसंधान होगा. इसके लिए केंद्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद, नयी दिल्ली से मंजूरी मिल गयी है. अब संस्थान में उपचार की व्यवस्था आरंभ हो जायेगी. संस्थान के प्रभारी डॉ इस्तेयाक आलम ने बताया कि चर्म रोग में खुजली से जुड़े प्रोजेक्ट पर कार्य होगा. इसके तहत मरीजों को चिह्नित करने के बाद उनका उपचार किया जायेगा. जरूरत पड़ने पर मरीज को संस्थान में भरती भी होगा होगा.
चलंत इकाई भी है
क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान द्वारा गांव के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए चलंत इकाई से स्वास्थ्य सेवा दी जाती है.पटना शहर में दो जगहों को चिह्नित किया गया है.
जहां पर प्रत्येक सप्ताह शिविर लगा कर वहां रहनेवाले लोगों का उपचार किया जाता है. इसके तहत पटना सिटी में रानीपुर व पटना में गोसांईं टोला में उपचार किया जाता है. इसके अलावा चलंत इकाई वार्ड स्तर पर भी गली- मुहल्लों में शिविर लगा कर कार्य करती है. इन शिविरों में सैकड़ों की संख्या में लोग आते हैं और अपना इलाज कराते हैं. लोगों ने इस तरह का शिविर और अन्य इलाकों में लगाने की मांग की है.
इन बीमारी का हो रहा उपचार
यूं तो संस्थान में हर तरह की बीमारी का उपचार यूनानी दवाओं के माध्यम से हो रहा है, लेकिन खासतौर पर गठिया, बदहजमी, आटिकेरिया(खुजलाहट), चर्म रोग, लिकोरिया, रिजिनल थेरापी, फैटेम जाइसिस व क्रॉनिकल ऑर्थाराइटिस समेत अन्य रोगों का उपचार व दवाओं के वितरण का हो रहा है. डॉ इस्तेयाक आलम ने बताया कि संस्थान में नौ चिकित्सक हैं.
इंडोर में 50 बेड हैं, लेकिन 30 बेडों पर गंभीर बीमारी से पीड़त मरीजों को भरती कर उपचार कराया जाता है. शहर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए सोमवार व महिलाओं व बच्चों के लिए शुक्रवार को विशेष ओपीडी चलाया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement