23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि की स्थिति चौपट: डा. ठाकुर

पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. सीपी ठाकुर ने कहा है कि बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि चौपट हो गयी है. इस बदहाली के लिए पूर्व की सरकार एवं वर्तमान सरकार जिम्मेवार है. उन्होंने कहा कि बिहार में मेघा की कमी नहीं है इसके बाद भी यहां के लोगों को बुनियादी सुविधा […]

पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. सीपी ठाकुर ने कहा है कि बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि चौपट हो गयी है. इस बदहाली के लिए पूर्व की सरकार एवं वर्तमान सरकार जिम्मेवार है.
उन्होंने कहा कि बिहार में मेघा की कमी नहीं है इसके बाद भी यहां के लोगों को बुनियादी सुविधा भी मयस्सर नहीं है. भाजपा से राज्य की जनता को काफी उम्मीद व अपेक्षा है. इसलिए हमें भी अपेक्षा पर खरा उतरना होगा. यहां के लोगों को लगने लगा है कि भाजपा की सरकार बनेगी, तभी विकास संभव है .
डा. ठाकुर भाजपा कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में डा. ठाकुर ने जेएनएल कॉलेज खगौल के प्राध्यापक व जदयू नेता डा. गिरिजेशनंदन कुमार एवं जयराम सिंह को सदस्यता रसीद देकर पार्टी में शामिल किया . मिलन समारोह का संचालन पार्टी उपाध्यक्ष एवं विधान पार्षद डा. संजय मयूख ने किया . डा.
ठाकुर ने कहा कि राज्य में पिछले 12 सालों से विक्रम में ट्रामा सेंटर बनकर तैयार है जिसका उद्घाटन तक नहीं हो पाया है . बिहार में विकास की रफ्तार क्या है.
उन्होंने किसानों के उत्थान के लिए सभी जिलों में मंडी बनाये जाने की बात कही .डा. गिरिजेश नंदन कुमार ने कहा कि वे भाजपा की नीति व सिद्घांत से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
मिलन समारोह में प्रदेश मंत्री धीरेन्द्र कुमार सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव रंजन, राकेश कुमार सिंह, व अशोक भट्ट भी मौजूद थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें