10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू ने जारी की दलित विरोधी भाजपा बुकलेट

पटना : जदयू ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी द्वारा की गयी टिप्पणी की पुस्तिका जारी की है. पार्टी इस पुस्तिका को गांव-गांव ले जायेगी. शुक्रवार को पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह ने जदयू दलित एकता मंच की ओर से तैयार दलित विरोधी भाजपा बुकलेट […]

पटना : जदयू ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी द्वारा की गयी टिप्पणी की पुस्तिका जारी की है. पार्टी इस पुस्तिका को गांव-गांव ले जायेगी.
शुक्रवार को पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह ने जदयू दलित एकता मंच की ओर से तैयार दलित विरोधी भाजपा बुकलेट को जारी किया. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने बताया कि भाजपा नेताओं द्वारा चुनाव के मौसम में अधिक दलित प्रेम दिखाया जा रहा है.
जारी बुकलेट में भाजपा नेताओं की उसी दलित प्रेम की सच्चाई को दिखाया गया. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के कार्यकाल में भाजपा नेता उनके बारे में क्या बोलते थे, अभी क्या बोल रहे हैं. एक सवाल के जवाब में श्री सिंह ने कहा कि जीतन राम मांझी के बारे में हमलोगों ने कोई टिप्पणी नहीं की.
प्रदेश पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बुकलेट में सुशील मोदी की वह सारी बातें समाहित की गयी हैं, जो पहले बोला करते थे. उन्होंने बताया कि जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार वह बुकलेट भी तैयार कर रहे हैं, जिसमें सुशील मोदी उपमुख्यमंत्री के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में क्या-क्या बोलते रहते थे. भाजपा के नेता पलटी मारने में मास्टर हैं. अभी क्या बोलते हैं और कुछ ही देर बाद क्या बोल दें, इसका पता भी नहीं.
उन्होंने बताया कि दलितों में एक वर्ग महादलितों का था. उस वर्ग को विशेष मदद की आवश्यकता थी. नीतीश कुमार ने इसे महसूस कर जो भी करना था, वह किया. इससे महादलितों की राज्य ही नहीं, बल्कि देश स्तर पर पहचान बनी. उनको हिस्सेदारी भी मिली. सबसे बड़ी बात है कि लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया, जो महादलित समुदाय से आते थे.
जब मांझी मुख्यमंत्री बने, उस समय से भाजपा वाले जो बोलते थे, वही बुकलेट में समाहित किया गया है. 26 अप्रैल, 2010 को जब प्रधानमंत्री गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने भोपाल में दलित वर्ग के लोगों को कहा था कि वह मंद बुद्धि के होते हैं. इस मौके पर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह, प्रवक्ता नीरज कुमार, विधायक अरुण मांझी, श्याम बिहारी राम और नवीन कुमार आर्या मौजूद थे.
क्या छपा हैं पुस्तक में
पुस्तक के कवर पेज पर प्रधानमंत्री का बयान छपा है, जिसमें कहा गया है कि दलित मंदबुद्धि होते हैं. भाजपा नेता सुशील मोदी का बयान कि मांझी के भरोसे जनता को नहीं छोड़ा जा सकता.
मांझी सरकार में कानून का खुलमखुल्ला उल्लंघन, मांझी के राज्य में महादलित पर ही अत्याचार बढ़े, सूबे में थमा विकास का पहिया, सूबे में अपराध का रिकार्ड टूटा, मांझी पर दर्ज हो धोखाधड़ी का मुकदमा, मुख्यमंत्री के बयानों से बिहार बन गया हंसी का पात्र, मांझी से मुक्ति चाहती है जनता.
बुकलेट में मांझी का बयान भी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि महागंठबंधन तोड़ना चाहती है भाजपा, तीनों भाइयों का महागंठबंधन देख भाजपा डरी, सुशील मोदी सत्ता के लिए छटपटा रहे हैं, भाजपा की वजह से गिरी मेरी सरकार, भाजपा में नहीं जाऊंगा. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय का बयान कि बिहार की गरिमा को धूमिल कर रहे हैं जीतन राम मांझी, मांझी की जागीर नहीं है बिहार, घोषणा मंत्री बन गये हैं मांझी, जनता के धोखा व विश्वासघात की बुनियाद पर बनी सरकार.
इसके अंदर के पन्नों पर सुशील मोदी का मांझी पर प्रहार, नंद किशोर यादव का मांझी पर प्रहार, मंगल पांडेय का मांझी पर प्रहार, भाजपा का कुटिल चेहरा, जीतन राम मांझी का भाजपा पर प्रहार, जीतन राम मांझी का बयान, भाजपा शासित राज्य मध्यप्रदेश में दलितों की स्थिति, भाजपा शासित राज्य राजस्थान में दलितों की स्थिति, राजस्थान में दलित आरटीआइ कार्यकर्ता को गंजा करना व राजस्थान में दबंगों ने दलितों को ट्रैक्टरों से कुचला, तीन की मौत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें