Advertisement
तीन दिन से यात्रियों को नहीं मिल रहा टिकट
बिहटा . बिहटा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए खोले गये आरक्षण काउंटर का प्रिंटर तीन दिनों से खराब है. इसकी सूचना भी बुकिंग क्लर्क द्वारा आला अधिकारियों को दी गयी, लेकिन मरम्मत और बदलना तो दूर अब तक उसे देखने भी कोई नहीं पहुंचा है. नतीजा यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना […]
बिहटा . बिहटा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए खोले गये आरक्षण काउंटर का प्रिंटर तीन दिनों से खराब है. इसकी सूचना भी बुकिंग क्लर्क द्वारा आला अधिकारियों को दी गयी, लेकिन मरम्मत और बदलना तो दूर अब तक उसे देखने भी कोई नहीं पहुंचा है. नतीजा यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले दो दिनों से टिकट रिजर्वेशन कराने व कैंसिल करवाने के लिए लोग खिड़की का चक्कर लगा रहे हैं.
इस संबंध में रिजर्वेशन इंचार्ज महेश महतो का कहना है कि प्रिंटर खराब के तुरंत बाद विभाग से शिकायत की गयी थी, लेकिन तीन दिनों के बाद तक उसे ठीक नहीं किया गया है. वहीं, पटेल हाल्ट टिकट काउंटर से सभी स्टेशनों का टिकट नहीं मिलने से यात्रियों को परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement