नयी दिल्ली. जनता परिवार से समाजवादी पार्टी के अलग होने और बिहार में अकेले चुनाव लड़ने के फैसले के बाद केंद्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर जम कर निशाना साधा.
रूडी ने कहा, भाजपा और एनडीए को रोकने के लिए बिहार में एक महागंठबंधन बना, लेकिन चुनाव से पहले ही 13 अगस्त को एनसीपी ने साथ छोड़ा और आज सपा जनता परिवार से अलग हो गयी. रूडी ने कहा, नीतीश के डीएनए में लालू प्रसाद का डीएनए दिख रहा है. नीतीश ने लालू के साथ हाथ मिला कर अपनी विश्वसनीयता खो दी है. उन्होंने नीतीश के उस बयान पर भी निशाना साधा, जिसमें उन्होंने खुद को स्वतंत्रता सेनानी का बेटा बताते हुए कहा था कि देश की आजादी में हमारे परिवार का योगदान है. रूडी ने कहा, देश की आजादी में सिर्फ उनका और उनके परिवार का योगदान नहीं है. कई और लोगों का योगदान है.