21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय मंत्री आरएसएस के सामने टेक रहे घुटने : निहोरा

पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि केन्द्र सरकार के मंत्रिगण जिस प्रकार आरएसएस नेताओं के सामने घुटने टेक कर अपनी सरकार के कामकाज का ब्योरा दे रहे हैं, उससे लगता है कि भारत में सरकार से भी ऊपर आरएसएस की सत्ता हो गयी है. यह देश की […]

पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि केन्द्र सरकार के मंत्रिगण जिस प्रकार आरएसएस नेताओं के सामने घुटने टेक कर अपनी सरकार के कामकाज का ब्योरा दे रहे हैं, उससे लगता है कि भारत में सरकार से भी ऊपर आरएसएस की सत्ता हो गयी है. यह देश की 125 करोड़ जनता का अपमान है.
उन्होंने कहा कि समाज को जात–धर्म के नाम पर बांटने वाले अतिवादी संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सामने भाजपा सरकार द्वारा घुटने टेकना शर्मनाक है.
यह वही संगठन है जिसे भाजपा सांसद आर के सिंह जब गृह सचिव थे, तब उन्होंने आतंकवादी संगठन माना था. देश में अलगाववाद को बढ़ावा देने वाले इस संगठन को केन्द्र सरकार से भी ज्यादा बड़ी हैसियत देना देश की एकता और अखंडता के लिए भी घातक है. जानकारी के अनुसार आरएसएस के बड़े नेता प्रधानमंत्री और केन्द्र के मंत्रियों से उनके एक–एक कामकाज की रिपोर्ट ले रहे हैं और हिसाब से काम करने के निर्देश दे रहे हैं.
डा. यादव ने कहा कि देश की जनता ने भाजपा नेताओं को चुनकर सरकार बनाने और देश चलाने के लिए दिल्ली की गद्दी पर बैठाया है. जनता ने आरएसएस को सरकार चलाने के लिए चुनाव नहीं किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें