14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपरि सेतु निर्माण में केबल कटा, 50 लाख रुपये का नुकसान

सात घंटे गुल रही बिजली वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिजली आपूर्ति की कोशिश पटना सिटी : चौकशिकारपुर नाला के पास उपरि सेतु निर्माण कार्य के दरम्यान भूमिगत केबल कट गया है. इस वजह से केबल से जुड़े दो पावर सबस्टेशनों मंगल तालाब व मालसलामी के छह फीडरों की बिजली सात घंटे से भी अधिक समय […]

सात घंटे गुल रही बिजली
वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिजली आपूर्ति की कोशिश
पटना सिटी : चौकशिकारपुर नाला के पास उपरि सेतु निर्माण कार्य के दरम्यान भूमिगत केबल कट गया है. इस वजह से केबल से जुड़े दो पावर सबस्टेशनों मंगल तालाब व मालसलामी के छह फीडरों की बिजली सात घंटे से भी अधिक समय तक बंद रही.
हालांकि, मेकैनिकल गैंग की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दूसरे केबल को चार्ज कर बिजली देने की प्रक्रिया शुरू की गयी. विद्युत प्रमंडल पटना सिटी के कार्यपालक अभियंता मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि केबल कटने की वजह से विभाग को लगभग 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
पानी को तरसे लोग
ऊमस रही गरमी में शाम साढ़े तीन बजे से ही बिजली गुल होने जाने के कारण बिजली संकट के साथ पानी की समस्या से भी लोगों को परेशान होना पड़ रहा था. इधर, बिजली संकट से गरमी में लोगों का पसीना भी खूब बहा. अधिकारियों ने बताया कि पावर सबस्टेशन मीना बाजार में मीटर यूनिट लगाने का कार्य होने की वजह से दोपहर 12 बजे से साढ़े तीन बजे तक सबस्टेशन मंगल तालाब व मालसलामी से जुड़े फीडरों की बिजली आती-जाती रही.
इसी बीच साढ़े तीन बजे केबल कटने की घटना हुई, जिसके कारण रात्रि साढ़े नौ बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी थी. केबल कटने की वजह से मंगल तलाब सबस्टेशन से जुड़े झाऊगंज, खाजेकलां, काली स्थान व पटना साहिब स्टेशन के फीडर, मालसलामी सबस्टेशन से मारुफगंज एक व मारुफगंज फीडर की बिजली दो दर्जन मुहल्लों में गुरहट्टा से लेकर मालसलामी तक बंद थी.
साढ़े तीन घंटे बंद रहे पांच फीडर :
पावर सबस्टेशन मीना बाजार से जुड़े पांच फीडरों की बिजली बुधवार को दोपहर 12 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक बंद रही. विद्युत प्रमंडल गुलजारबाग के कार्यपालक अभियंता मो कैसर परवेज ने बताया कि 33 हजार वोल्ट की बिजली आपूर्ति बंद कर मीटर यूनिट लगाने का कार्य किया गया. इस वजह से सबस्टेशन से जुड़े पांच फीडरों बेस्ट, पश्चिम दरवाजा, चौक, सिटी व महाराजगंज की बिजली बंद थी.
आज बंद रहेगा त्रिपोलिया फीडर
गायघाट सब स्टेशन से जुड़े त्रिपोलिया फीडर की बिजली गुरुवार की रात 11 बजे से तीन बजे सुबह तक बंद रहेगा. गुलजारबाग के कार्यपालक अभियंता मो. कैसर परवेज ने बताया कि इस दरम्यान अशोक राजपथ पर रेल पोल लगाने का कार्य होगा, फीडर के बंद होने से बीएनआर रोड, त्रिपोलिया, पथरी घाट, चौधरी टोला समेत एक दर्जन मुहल्लों में बिजली बाधित रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें