Advertisement
महागंठबंधन में प्रत्याशी पर व एनडीए में सीटों पर मंथन
165 सीटों पर भाजपा देगी अपना प्रत्याशी? सहयोगियों में सबसे अधिक लोजपा को सीट पटना : परिवर्तन रैली के बाद भारतीय जनता पार्टी सीटों की कवायद में जुट गयी है. सीट शेयरिंग को लेकर सहयोगियों के साथ एक दौर की बातचीत उसकी हो गयी है. 31 अगस्त को एनडीए के सभी प्रमुख नेता दिल्ली में […]
165 सीटों पर भाजपा देगी अपना प्रत्याशी?
सहयोगियों में सबसे अधिक लोजपा को सीट
पटना : परिवर्तन रैली के बाद भारतीय जनता पार्टी सीटों की कवायद में जुट गयी है. सीट शेयरिंग को लेकर सहयोगियों के साथ एक दौर की बातचीत उसकी हो गयी है. 31 अगस्त को एनडीए के सभी प्रमुख नेता दिल्ली में जुटे थे.
उस बातचीत में कोई ठोस बात तो सामने नहीं आयी, लेकिन सीट शेयरिंग को लेकर औपचारिक शुरुआत हो गयी है. उम्मीद जतायी जा रही है कि 10 सितम्बर तक कोई सर्वमान्य फॉर्मूला तय हो जायेगा. पहले यह तय होगा कि किस दल को कितनी सीट पर चुनाव लड़ना है. उसके बाद सीट चिह्नित होगा. भाजपा 160 से 170 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सहयोगियों में सबसे अधिक कोटा लोजपा को मिलेगा.
दिल्ली में 31 अगस्त को भाजपाध्यक्ष के घर पर भाजपा सहित लोजपा, रालोसपा व हम ने प्रमुख जुटे थे. भाजपा के प्रदेश के तीनों प्रमुख नेता सहित बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव व चुनाव प्रभारी अनंत कुमार भी मौजूद थे.
पार्टी सूत्रों के अनुसार पार्टी महासचिव व बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव को सहयोगी दलों के साथ बात करने का जिम्मा दिया गया है. भाजपा पर सहयोगी दलों का प्रेशर है कि सीट शेयरिंग पर जल्द से जल्द फैसला हो जाए, ताकि वे लोग वहां चुनावी तैयारी शुरू कर दें. जानकार सूत्रों ने बताया कि भाजपा 160 से 170 सीट पर चुनाव लड़ेगी. भाजपा की मंशा है कि संख्या बल में वह इतना हो जाए कि सरकार बनाने के लिए सहयोगियों पर निर्भरता न रहे. यानी केंद्र की तर्ज पर सरकार बन सके.
सहयोगियों में भाजपा सबसे अधिक सीट लोजपा को देगी. लोजपा को 35 से 40, रालोसपा को 20 से 25 व उसके बाद हम को सीट मिलेगी. भाजपा ने अपने सहयोगियों को यह भी नसीहत दी है कि वह जीतनेवाले लोगों को ही टिकट दे. संभव यह भी है कि भाजपा के कई टिकट के दावेदार सहयोगी दलों के चुनाव चिह्न पर मैदान में उतरें.
भाजपा अपने मिशन 185 को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती. भाजपाध्यक्ष अमित शाह की नसीहत के बाद कोई नेता सीट शेयरिंग के मुद्दे पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं.
भाजपा ने अपने सहयोगियों से उन सीटों व संभावित उम्मीदवारों के नाम भी मांगें हैं, जहां वे दावेदारी कर रहे हैं. इधर भाजपा भी उन सीटों को चिह्नित कर रही है, जहां उसे ञुनाव लड़ाना है. भाजपा अपनी जीती हुई सीटों पर सहयोगियों से कोई समझौता नहीं करेगी.
जदयू में 100 सीटों पर प्रत्याशी चयन की चर्चा
जदयू-राजद-कांग्रेस का होगा साझा कार्यक्रम
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू-राजद-कांग्रेस आपस में मिल कर साझा कार्यक्रम बनायेगा. इसके लिए तीनों दलों के प्रदेश अध्यक्ष पटना में एक साथ बैठक करेंगे और एक सप्ताह के अंदर उसका चरण वार कार्यक्रम का एलान करेंगे.
तीनों दलों की पटना के गांधी मैदान में संयुक्त रूप से आयोजित स्वाभिमान रैली की सफलता के बाद तीनों पार्टियां संयुक्त रूप से अभियान चलाना चाह रही हैं. गुरुवार से जदयू राजद, कांग्रेस व सपा के साथ बैठक करेगा और साक्षा कार्यक्रम की रूप रेखा तय करेगा. उधर, जदयू में 100 सीटों को लेकर एक्सरसाइज शुरू हो गया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने इस पर मंथन कर रहे हैं. सोमवार को तीनों नेताओं ने इस संबंध में आपस में बैठक भी की और अपनी सीटिंग सीटों पर उम्मीदवार उतारने पर चर्चा की. पिछले विधानसभा चुनाव में जदयू के पास 118 सीटें थी, लेकिन इसमें से कई ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और दूसरे दलों का दामन थाम लिया है.
जदयू से चुनाव जीते 22 से ज्यादा विधायक या तो बागी हो गयी, फिर मांझी खेमे में चले गये. राजद-कांग्रेस से गंठबंधन के बाद जदयू को इन सीटों के अलावा वर्तमान में कई सीटिंग सीटें, जिस पर उसके विधायक हैं उसे भी छोड़ना पड़ सकता है.
विधानसभा चुनाव में टिकट देने के लिए पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने भी जिला अध्यक्षों, प्रकोष्ठ अध्यक्षों व प्रखंड के नेताओं के साथ बैठक की थी और प्रत्याशी के लिए तीन-तीन लोगों का नाम भी लिया था.
उम्मीद है कि प्रत्याशी घोषित करने से पहले जदयू उस पर मंथन करेगा और जो भी जिताऊ उम्मीदवार लगेगा, उसे ही मैदान में उतारेगा.
उधर, यह भी फिलहाल तय नहीं हुआ है कि राजद जदयू की कितनी सीटिंग सीटें लेती हैं. राजद उनकी कई सीटिंग सीटों पर पहले ही दावा कर चुका है. इस पर शरद यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से भी बातचीत की है, लेकिन अंतिम फैसला अभी नहीं हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement