Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा कल!
पटना : चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. आयोग चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा चार सितंबर को कर सकता है. निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव पूर्व सभी प्रकार की तैयारी की आयोग द्वारा कई राउंड समीक्षा कर लिया है. इसमें मतदाता सूची से […]
पटना : चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. आयोग चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा चार सितंबर को कर सकता है. निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव पूर्व सभी प्रकार की तैयारी की आयोग द्वारा कई राउंड समीक्षा कर लिया है.
इसमें मतदाता सूची से मतदान केंद्र तक की सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर लेने का दावा किया गया है. जहां कोई कमी रह गयी है उसे एक सप्ताह के अंदर पूरा करने का आयोग निर्देश दिया है.
विभागीय अधिकारी ने बताया कि मतदान के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम के लिए सात सौ कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल उपलब्ध कराने की मांग की गयी है. चूंकि चुनाव सिर्फ बिहार में हें, इसलिए सुरक्षा बलों की कमी की कोई आशंका नहीं है. अधिकारी ने बताया कि चार चरणों में मतदान कराने की संभावना है. आयोग दो चरण का मतदान दुर्गा पूजा (5-12 अक्तूबर के बीच ) के पहले और दो चरण का मतदान छठ और दिवाली के पहले (2-9 के नवंबर के बीच ) कराने की तैयारी की है.
मोतिहारी से सुशील व मुंगेर से संतोष ब्रांड एंबेस्डर
पटना : विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाना चुनाव आयोग के लिए चुनौती बनी हुई है. पिछले विधानसभा चुनाव में मात्र 56 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था. चुनाव अयोग ने इसे गंभीरता से लेते हुए बिहार विधानसभा के चुनाव में 70 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य तय किया है. मतदान की प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने जिला स्तर पर ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त करेगा.
ये ब्रांड एंबेस्डर जिलों के विभिन्न जगहाें पर कार्यक्रमों के माध्मम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. इसके लिए सभी जिलों के डीएम को निर्देश जारी कर बता दिया गया है. विभागीय अधकारी ने बताया कि मुंगेर के लिए पर्वतारोही संतोष यादव के नाम का अनुसंशा की गयी है. श्रीमती यादव का ससुराल मंगेर है.
वहीं मोतिहारी के लिए कौन बनेगा करोड़पति के विजेता सुशील कुमार के नाम की अनुशंसा की गयी है. जल्द ही जिलों से मिलने वाले ब्रांड एंबेस्डरों की स्वीकृति चुनाव आयोग द्वारा दे दिया जायेगा. ब्रांड एंबेस्डर को चुनाव के दौरान जिलों में पर्याप्त समय देने का भी अनुरोध किया जा रहा है.
अधिकारी ने बताया कि चर्चित गायिका शरदा सिन्हा राज्यस्तरीय ब्रांड एंबेस्डर बनी रहेंगी.इसके लिए राज्य सरकार के सभी सरकारी विज्ञापनों में मतदान करने की अपील की जायेगी. मतदान में युवाओं को शामिल करने के लिए शहर से गांव तक व्यापक पैमाने पर होर्डिंग और बैनर का उपयोग किया जायेगा.
युवाओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलायी जायेगी. युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता के लिए कॉलेजों में मीटिंग और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा. निर्वाचन विभाग के अधिकारी ने बताया कि रेलवे स्टेशनों और बस स्टॉप पर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए होर्डिंग और बैनर लगाने का निर्णय लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement