14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता सेनानियों को सौगात : आश्रितों को नौकरी में मिलेगा 2% आरक्षण

पटना : राज्य में स्वतंत्रता सेनानियों के पौत्र-पौत्री व नाती-नतिनी को सरकारी नौकरियों में दो फीसदी आरक्षण िमलेगा. साथ ही उनकी पौत्री और नतिनी की शादी में 51 हजार रुपये का अनुदान भी दिया जायेगा. यह निर्णय मंगलवार को राज्य कैबिनेट की हुई बैठक में लिया गया. बख्तियारपुर में इंजीनियरिंग काॅलेज खोलने के प्रस्ताव को […]

पटना : राज्य में स्वतंत्रता सेनानियों के पौत्र-पौत्री व नाती-नतिनी को सरकारी नौकरियों में दो फीसदी आरक्षण िमलेगा. साथ ही उनकी पौत्री और नतिनी की शादी में 51 हजार रुपये का अनुदान भी दिया जायेगा. यह निर्णय मंगलवार को राज्य कैबिनेट की हुई बैठक में लिया गया. बख्तियारपुर में इंजीनियरिंग काॅलेज खोलने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी.
बैठक के बाद कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव शिशिर सिन्हा ने बताया कि राज्य के वैसे स्वतंत्रता सेनानी, जिन्हें केंद्र सरकार की ओर से पेंशन स्वीकृत है, उन्हें यह सुविधा मिलेगी. उनके आश्रितों में पौत्री और नतिनी को भी शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि बख्तियारपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने के लिए कृषि फार्म की 10 एकड़ जमीन उपलब्ध करायी गयी है. कटिहार के बारसोई को नगर पंचायत के रूप में अधिसूचित किया गया.
राज्य में भूमि विवाद के बढ़ रहे मामले को देखते हुए सरकार ने पांच पंचायतों पर एक अमीन की नियुक्ति का निर्णय किया है. एक अंचल में अमीनों की अधिकतम संख्या पांच तक रखने का निर्णय लिया गया है.
सिन्हा ने बताया कि विश्व बैंक के कार्यक्रम के तहत राज्य के शिक्षकों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए 2234 करोड़ मंजूर किये गये हैं. इसमें राज्य सरकार और विश्व बैंक का हिस्सा क्रमश: 30 व 70 प्रतिशत है. पटना निवासी जुड़वा बहनों सबा और फरहा को प्रतिमाह आर्थिक सहायता को पांच हजार रुपये से बढ़ा कर 20 हजार रुपये कर दिया गया है.
दीघा पुल से जुड़ेगा अशोक राजपथ व गंगा पाथवे
पटना. दीघा पुल से अशोक राजपथ और गंगा पाथवे जुड़ेगा. इसके लिए अतिरिक्त संपर्क सड़क का निर्माण होगा. इसके लिए कैबिनेट ने 1231.06 करोड़ रुपये मंजूर किये. इसके अलावा अंतरजातीय शादी करनेवाली महिलाओं को एक लाख रुपये देने का निर्णय लिया गया है. अभी यह प्रोत्साहन राशि मात्र 50 हजार रुपये था. राज्य में उद्योग की स्थापना को प्रोत्साहित करने के लिए प्लांट और मशीनरी पर चुकाये गये इंट्री टैक्स की एक सौ फीसदी राशि माफ करने का निर्णय लिया गया.
अन्य फैसले
-संगीता नाटक अकादमी और ललित कला अकादमी को एक करोड़ रुपये
-बिहार कृषि विवि को 2.66 करोड़
-प्रखंड स्तर पर उद्यान पदाधिाकािरयों की होगी नियुक्ति होगी. इसके लिए कृषि अधिनस्थ सेवा का नियमावली का गठन
-जिलों में जीआइ आधारित डाटा बेस के लिए बिहार रिमोट सेंसिंग केंद्र, तारामंडल को 62.40 लाख रुपये
नियोजित कृषि समन्वयकों की सेवा अवधि में मृत्यु पर उनकेआश्रितों को चार लाख रुपये अुनदान
राजेंद्र कृषि विवि, पूसा को 100 करोड़ रुपये
मधुबनी में जमुने नदी पर वीयर सिंचाई योजना के निर्माण के लिए 24.01 करोड़
दूध समितियों के गठन के लिए 23.99 करोड़
पिछड़ वर्ग कन्या आवासीय +2 स्कूलों में संविदा पर नियुक्त शिक्षकों की सेवा होगा पुनर्नियोजित
धार्मिक न्यास पर्षद को दो करोड़ रुपये
ग्रामीण प्रतिष्ठान बिरौली, समस्तीपुर को 1.12 करोड़
बिहार स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क के ऑपरेशन और मेनटेनेंस के लिए 6.22 करोड़ रुपये
जगदीशपुर, पीरे, बेलसंड, पुपरी और बेनीपट्टी अनुमंडल में न्यायिक पदाधिकारी के 10 पद होंगे सृजित
दरभंगा के निलंबित जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंबिका प्रसाद गुप्ता बरखास्त
केंद्रीय चयन पर्षद – सिपाही भरती बोर्ड चालक सिपाही की नियुक्ति के लिए प्राधिकृत करने के निर्णय में संशोधन की स्वीकृति
फरबिसगंज गोलीकांड की न्यायिक जांच के लिए गठित आयोग का कार्यकाल 30 नवंबर, 2015 तक
-स्पिरिट, वाइन या लीकर या आयायित या भारत में बनी का एक्स डिस्टलरी का मूल्य 845 रुपये प्रति केस से अधिक होने पर विक्रय के हर चरण पर लगने वाले 50 प्रतिशत वैट का भुगतान नहीं करना होगा. एक ही चरण पर मात्र 20 प्रतिशत कर देना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें