10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज में डॉक्टरों की भूमिका अहम : जस्टिस

पटना. डॉक्टरों को धरती का भगवान माना गया है. समाज को स्वस्थ रखने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. यदि डॉक्टर हर माह इसी तरह एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाते रहें, तो इससे लोगों को काफी लाभ मिलेगा. ये बातें रविवार को वीर कुंवर सिंह संस्था की ओर से आयोजित नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन […]

पटना. डॉक्टरों को धरती का भगवान माना गया है. समाज को स्वस्थ रखने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. यदि डॉक्टर हर माह इसी तरह एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाते रहें, तो इससे लोगों को काफी लाभ मिलेगा. ये बातें रविवार को वीर कुंवर सिंह संस्था की ओर से आयोजित नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन करते हुए न्यायाधीश समरेंद्र प्रताप सिंह ने कहीं.
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आरएन सिंह ने कहा कि हम वीर कुंवर सिंह संस्था के नाम पर बिहार के विभिन्न जिलों में वर्षों से स्वास्थ्य कैंप लगा रहे हैं.

इस माध्यम से गरीबों की स्वास्थ्य जांच होती है और समाज में फैली बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाता है. केंद्रीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पूर्व मध्य रेलवे पटना के सीएमडी डॉ संजय कुमार ने कहा कि इलाज महंगा होने से लोग गंभीर बीमारियों की जांच तक नहीं करा सकते हैं. ऐसे में यह शिविर वैसे गरीबों के लिए बहुत जरूरी है.


आयोजक के अनुसार शिविर में पांच सौ से अधिक लोग इलाज कराने पहुंचे और उनके बीच दवा वितरित की गयी. शिविर में आये लोगों का इलाज डॉ मंजू गीता मिश्रा , डॉ अनिल कुमार, डॉ संजय संथालिया, डॉ कमलीनी, डॉ गौरी, डॉ केसी जैकल, डॉ अंसारी सहित अन्य 25 डॉक्टरों ने किया. मौके पर आयोजक सचिव अशोक कुमार सिंह, डॉ राम बिहारी सिंह, डॉ सुनील सिंह, अजय कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें