इस माध्यम से गरीबों की स्वास्थ्य जांच होती है और समाज में फैली बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाता है. केंद्रीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पूर्व मध्य रेलवे पटना के सीएमडी डॉ संजय कुमार ने कहा कि इलाज महंगा होने से लोग गंभीर बीमारियों की जांच तक नहीं करा सकते हैं. ऐसे में यह शिविर वैसे गरीबों के लिए बहुत जरूरी है.
आयोजक के अनुसार शिविर में पांच सौ से अधिक लोग इलाज कराने पहुंचे और उनके बीच दवा वितरित की गयी. शिविर में आये लोगों का इलाज डॉ मंजू गीता मिश्रा , डॉ अनिल कुमार, डॉ संजय संथालिया, डॉ कमलीनी, डॉ गौरी, डॉ केसी जैकल, डॉ अंसारी सहित अन्य 25 डॉक्टरों ने किया. मौके पर आयोजक सचिव अशोक कुमार सिंह, डॉ राम बिहारी सिंह, डॉ सुनील सिंह, अजय कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.