Advertisement
एक जनवरी से पाटलिपुत्र स्टेशन से खुलेंगी 15 ट्रेनें
पटना : पूर्व मघ्य रेलवे ने इलेक्ट्रिक ट्रेनों का चयन कर लिया है. कुल 15 इलेक्ट्रिक ट्रेनों का चयन किया गया है. यह ट्रेनें 30 दिसंबर को अपने निर्धारित स्थान से खुलेगी, लेकिन वापसी में पाटलिपुत्र स्टेशन पर आयेगी. एक जनवरी 2016 से सभी ट्रेनें पाटलिपुत्र स्टेशन से ही खुलेगी. पूर्व मध्य रेलवे ने ट्रेनों […]
पटना : पूर्व मघ्य रेलवे ने इलेक्ट्रिक ट्रेनों का चयन कर लिया है. कुल 15 इलेक्ट्रिक ट्रेनों का चयन किया गया है. यह ट्रेनें 30 दिसंबर को अपने निर्धारित स्थान से खुलेगी, लेकिन वापसी में पाटलिपुत्र स्टेशन पर आयेगी. एक जनवरी 2016 से सभी ट्रेनें पाटलिपुत्र स्टेशन से ही खुलेगी. पूर्व मध्य रेलवे ने ट्रेनों का समय सरणी भी तैयार कर लिया है. हालांकि, रेलवे अधिकारियों की माने तो दीघा पुल होकर ट्रेनों का परिचालन इसी माह से शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
दीघा पुल तैयार
डीआरएम एमके अग्रवाल ने कहा कि इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने के लिए सभी तैयारियांपूरी कर ली गयी है. बस आदेश का इंतजार है. आदेश मिलते ही पटना के लिए ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगा. निरीक्षण व इंजन चला कर ट्रायल कर लिया गया है. यात्रियों को अब पटना जाने के लिए अधिक पैसा भी खर्च करना नहीं पड़ेगा. अब 30 रुपये में मुजफ्फरपुर से पटना सफर कर सकेंगे. श्री अग्रवाल ने कहा कि दीघा पुल तैयार हो गया है. नई लाइन बिछाने का कार्य भी पूरा हो चुका है. लाइन के दोनों तरफ गिट्टी बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है. मुजफ्फरपुर से पटना के बीच ट्रेन चलेगी. इसके साथ ही रक्सौल से मुजफ्फरपुर होकर पटना के लिए इंटरिसटी चलायी जायेगी. बरौनी से शाहपुर पटोरी होते हुए एक सवारी व एक एक्सप्रेस ट्रेन चलायी जायेगी.
इन ट्रेनों का हुआ चयन
गाड़ी संख्या 12141/42 लोकमान्य तिलक.
गाड़ी संख्या 12149/50 पुणो पटना एक्सप्रेस.
गाड़ी संख्या 12295/96 संघमित्र एक्सप्रेस.
गाड़ी संख्या 13245/46 न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस.
गाड़ी संख्या 13247/48 कामाख्या दनापुर एक्सप्रेस.
गाड़ी संख्या 12351/52 दानापुर-हावड़ा एक्सप्रेस.
मुजफ्फपुर से पाटलिपुत्र के लिए अभी तीन पैसेंजर ट्रेनों का चयन किया गया है.पटना. पटना जंकशन पर अब यात्रियों को आरक्षण टिकट के लिए कतार में नहीं लगना पड़ेगा. टोकन सिस्टम के जरिये रिजर्वेशन टिकट मिलने की प्रक्रिया अप्रैल से शुरू होगी. इसके लिए अत्याधुनिक तकनीक की दो पॉप इंप्रेशन मशीनें रिजर्वेशन ऑफिस में लगेंगी. अभी यह सिस्टम पूर्व मध्य रेलवे के किसी भी स्टेशन पर नहीं लगा है. यात्रियों को दलालों से मुक्त कराने के लिए दानापुर मंडल पॉप इंप्रेशन मशीनें लगाने का काम 31 मार्च तक खत्म कर देगा.
छेड़छाड़ पर पहुंचेगी आरपीएफ
पटना जंकशन के रिजर्वेशन ऑफिस में लगायी जाने वाली इन मशीनों से छोटी हथेली वाले लोगों को भी आसानी से टोकन मिल सकेगा. सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हथेली को पलटने या आड़ी-टेड़ी करने पर मशीन तत्काल मैसेज भेज देगी. यह मैसेज जैसे ही कंट्रोल रूम में पहुंचेगा. वहां से आरपीएफ को सूचना दी जायेगी. इससे आरपीएफ संबंधित व्यक्ति को तलाश कर मशीन से छेड़छाड़ करने से रोक देंगे.
क्या है पॉप मशीन
पॉप इंप्रेशन मशीन टेलीकॉम विभाग के जिम्मे होगी. मशीन फुल प्रूफ बनाया जायेगा. सेंसर युक्त लगे इस मशीनों को हर काउंटर पर लगाया जायेगा. दलालों पर अकुंश लगाने में ये मशीनें काफी कारगर साबित होंगी. मशीन में फ्रंट कैमरा लगा रहेगा. टोकन लेने से पहले व्यक्ति का फोटो मशीन में सुरक्षित रहेगा. मशीन की खासियत यह होगी मशीन से एक व्यक्ति को एक ही टोकन मिलेगा़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement