17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा सामूहिक दुष्कर्म कांड : सभी आरोपित पकड़े गये

मनेर. बिहटा सामूहिक दुष्कर्म मामले में मगंलवार को मनेर पुलिस की टीम ने छापेमारी कर मुख्य आरोपित कमलेश यादव व सरयुग चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. मालूम हो कि रविवार को मौला गांव की रहनेवाली दसवीं कक्षा […]

मनेर. बिहटा सामूहिक दुष्कर्म मामले में मगंलवार को मनेर पुलिस की टीम ने छापेमारी कर मुख्य आरोपित कमलेश यादव व सरयुग चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. मालूम हो कि रविवार को मौला गांव की रहनेवाली दसवीं कक्षा की छात्रा गांव के पास बकरी चरा रही थी.
इसी बीच नशे में धुत मौला गांव के कमलेश यादव, सरयुग चौधरी, बिहारी महतो व बिहटा हिरामनपुर के विनय ने उसके साथ बिहटा के पैनाल बधार में ले जाकर दुर्ष्कम की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद आरोपितों ने साक्ष्य मिटाने के लिए उसे नहर में डुबा कर मारने का प्रयास किया था. पुलिस ने इस मामले में बिहारी महतो व विनय को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.
छात्र अगवा, प्राथमिकी
बाढ़. सिकंदरा गांव निवासी छात्र का अपहरण कुछ लोगों ने स्कूल जाने के दौरान कर लिया. इस मामले की प्राथमिकी पिता लालू राय ने बाढ़ थाने में दर्ज करायी है, जिसमें राघोपुर निवासी जयेंद्र राय सहित चार लोगों को नामजद किया गया है. जानकारी के अनुसार छात्र फौजदार सिंह हाइस्कूल, अथमलगोला में छात्रवृत्ति लेने गया था.इसी दौरान उसे आरोपितों ने गायब कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें