Advertisement
सीओ को नहीं है दानापुर के बूथों की जानकारी
पटना : दानापुर और नौबतपुर के अंचलाधिकारियों को अपने अंचल में कितने बूथ हैं, इसकी जानकारी नहीं है़ उनसे जब बूथों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी पूछी गयी ,तो वे कुछ भी नहीं बता सके़ अनुमंडल कार्यालय में चुनाव के संबंध में हुई बैठक के दौरान जब अधिकारियों से जानकारी मांगी गयी, तो वे इससे […]
पटना : दानापुर और नौबतपुर के अंचलाधिकारियों को अपने अंचल में कितने बूथ हैं, इसकी जानकारी नहीं है़ उनसे जब बूथों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी पूछी गयी ,तो वे कुछ भी नहीं बता सके़ अनुमंडल कार्यालय में चुनाव के संबंध में हुई बैठक के दौरान जब अधिकारियों से जानकारी मांगी गयी, तो वे इससे पूरी तरह अनभिज्ञ थे़ बैठक की अध्यक्षता डीएम डॉ प्रतिमा कर रही थी़ं चुनाव के काम में इस लापरवाही के कारण दोनों का वेतन स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक रोक दिया गया है़
संपत्ति विरुपण में नहीं हो रही कार्रवाई
समीक्षा के दौरान पता चला कि दानापुर के बीडीओ, सीओ और नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी ने संपत्ति विरुपण अधिनियम के तहत कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की है़ इसके अलावा आदर्श आचार संहिता का भी अनुपालन नहीं किया जा रहा है़ तीनाें अधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी हैै़ डीएम ने कहा कि चुनावी काम में शिथिलता देख कर लग रहा है कि प्रखंड और अंचल स्तर पर अधिकारियों द्वारा मनमानी की जा रही है़ ऐसे सभी अधिकारियों पर लगाम लगायी जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement