Advertisement
वार्डों में शीघ्र पूरी होगी 50 लाख की योजना : आयुक्त
पटना: नगर आयुक्त जय सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही वार्डों के विकास के लिए 50-50 लाख की योजना बनायी. इस योजना से संबंधित प्रस्ताव अप्रैल-मई में हुई स्थायी समिति व निगम बोर्ड की बैठक में प्रस्तुत किया गया, जिसमें योजना को पूरा करने की मंजूरी दी गयी. मंजूरी मिलते ही वार्ड पार्षदों से अनुशंसा […]
पटना: नगर आयुक्त जय सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही वार्डों के विकास के लिए 50-50 लाख की योजना बनायी. इस योजना से संबंधित प्रस्ताव अप्रैल-मई में हुई स्थायी समिति व निगम बोर्ड की बैठक में प्रस्तुत किया गया, जिसमें योजना को पूरा करने की मंजूरी दी गयी. मंजूरी मिलते ही वार्ड पार्षदों से अनुशंसा की मांग की गयी, लेकिन अधिकतर वार्ड पार्षदों ने अनुशंसा नहीं दी. नगर आयुक्त ने वार्ड पार्षदों को रिमाइंडर भेजा, तब जाकर 60 पार्षदों ने अनुशंसा दी. पार्षदों द्वारा दी गयी अनुशंसा पर प्राक्कलन तैयार कर तकनीकी व प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी और अब शीघ्र टेंडर निकाल कर योजना पूरी की जायेगी. मालूम हो कि 50 लाख की योजना से प्रत्येक वार्ड में सड़क व नाले का निर्माण, शौचालय निर्माण और स्ट्रीट लाइट लगाने आदि का काम होगा.
अब भी 12 पार्षदों ने नहीं दी अनुशंसा : गौरतलब है कि नगर निगम में 72 वार्ड हैं. इन वार्डों के विकास के लिए 50-50 लाख की योजना के लिए पार्षदों से अनुशंसा मांगी गयी. रिमांडर के बाद भी 12 पार्षदों ने अब तक अनुशंसा नहीं दी है. इनमें वार्ड नंबर 2, 13, 27, 42, 47, 56, 57, 58, 59, 64, 65 और 69 के पार्षद शामिल हैं. इन पार्षदों को दोबारा रिमाइंडर भेजा जायेगा.
34 वार्डों की योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति : 60 पार्षदों के द्वारा अनुशंसा मिलने के बाद निगम की अभियंत्रण शाखा ने प्राक्कलन तैयार कर लिया है. इसमें 34 वार्डों की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी है. इन वार्डों की योजना को पूरा करने के लिए एक सप्ताह के भीतर टेंडर निकाल दिया जायेगा और एक से डेढ़ माह के भीतर कार्य शुरू कर दिया जायेगा. वहीं 38 वार्डों की योजनाओं को तकनीकी स्वीकृति दे दी गयी है. योजना को पूरा करने में थोड़ा समय लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement