10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

400 प्रतिभावान बच्चे हुए पुरस्कृत

पटना. प्रदेश में सिख समाज की पहचान और एकता को लेकर सिख सम्मेलन का आयोजन किया गया . गुरु नानक धर्म प्रचार सेवा प्रबंधक कमेटी की ओर से यह आयोजन पटना में पहली बार किया गया. कार्यक्रम में बिहार और झारखंड के कुल एक हजार से अधिक सिख समाज के लोगों ने भाग लिया . […]

पटना. प्रदेश में सिख समाज की पहचान और एकता को लेकर सिख सम्मेलन का आयोजन किया गया . गुरु नानक धर्म प्रचार सेवा प्रबंधक कमेटी की ओर से यह आयोजन पटना में पहली बार किया गया. कार्यक्रम में बिहार और झारखंड के कुल एक हजार से अधिक सिख समाज के लोगों ने भाग लिया .

कार्यक्रम में 400 प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया. प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार जगजीवन सिंह ने कहा कि बिहार एक ऐसा राज्य है, जहां सिख समाज के लोगों का जाति प्रमाणपत्र नहीं बनाया जाता जबकि हमारा समाज अलपसंख्यक आयोग के अंतर्गत आता है. उन्होंने बताया कि आयोग में हर साल हमें उपाध्यक्ष का पद मिलता था, लेकिन इस बार सिर्फ मेंबर मनाया गया है. वहीं कमेटी के उपाध्यक्ष सरदार गुरुदयाल सिंह ने बताया कि पहली बार एक छत के नीचे हजारों की संख्या समाज के लोग मौजूद थे. उन्होंने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य सिखों की बुनियादी जरूरतों से लेकर उनकी उचित मांगों का आगे लाना और समाज के लोगों को नौकरी, शिक्षा, सुरक्षा और व्यापार में मदद देना है. कार्यक्रम का संचालन सरदार सूरज सिंह ने किया .

धर्म की रक्षा के लिए आज जैन समाज करेगा आंदोलन : जैन धर्म में संथारा व सल्लेखना को राजस्थान हाइकोर्ट ने आत्महत्या करार दिया है जबकि हमारे समाज में इसे सामाधि कहते हैं. नतीजा समाज ने जहां सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखा है, वहीं इस पक्ष को मजबूत करने के लिए पूरे देश में धर्म बचाओ आंदोलन किया जायेगा . यह आंदोलन पटना में भी 24 अगस्त को किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष शांतिलाल जैन ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा कि धर्म बचाओ आंदोलन सोमवार को सुबह 10 बजे मीठापुर जैन मंदिर से जुलूस निकाल किया जायेगा . जैन संघ के मीडिया प्रभारी एमपी जैन ने कहा कि सैकड़ों की संख्या में काली पट्टी बांध कर लोग मौन जुलूस निकालेंगे. मौके पर रतनलान जैन, सुरेंद्र जैन, मुकेश जैन, अजित जैन आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें