Advertisement
प्रधान अपर महाधिवक्ता जानेंगे हड़ताल का सच
पटना. पटना उच्च न्यायालय के दो वकील पटना विश्वविद्यालय कर्मियों की हड़ताल के कारणों की जांच करेंगे. प्रधान अपर महाधिवक्ता ललित किशोर और असहर मुस्तफा पीयू में जा कर देखेंगे कि वहां के कर्मी अतिक्रमण हटाने के विरोध के लिए हड़ताल पर चले गये हैं या फिर अपनी जायज मांगों को लेकर काम ठप किया […]
पटना. पटना उच्च न्यायालय के दो वकील पटना विश्वविद्यालय कर्मियों की हड़ताल के कारणों की जांच करेंगे. प्रधान अपर महाधिवक्ता ललित किशोर और असहर मुस्तफा पीयू में जा कर देखेंगे कि वहां के कर्मी अतिक्रमण हटाने के विरोध के लिए हड़ताल पर चले गये हैं या फिर अपनी जायज मांगों को लेकर काम ठप किया है.
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी और न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह की अदालत में इस मामले की सुनवाई हुई. सरकार और विवि प्रशासन से कहा गया कि जब पटना हाइकोर्ट के आदेश पर विवि परिसर से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया, तो वहां के कर्मचारी अपनी मांगों का बहाना बना कर हड़ताल पर चले गये. दूसरी ओर विवि कर्मचारी संघ की ओर से कोर्ट को बताया गया कि कर्मचारियों ने अपनी लंबी जायज मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. दोनों पक्ष की बात सुन कर कोर्ट ने दो वरीय वकीलों को यह जिम्मेवारी दी है कि वह पीयू में जाकर हड़ताल के वास्तविक कारणों की रिपोर्ट कोर्ट को सौपेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement