21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां के पास मिला गायब बेटा

पुलिस पर लगाया मारपीट व कपड़ा फाड़ने का आरोप पटना : एयरपोर्ट थाने के खाजपुरा में मां तरन्नम बानो के घर से छठी कक्षा का छात्र व 11 साल के बेटे को पुलिस ने बरामद किया. मां तरन्नम बानो तलाकशुदा महिला है और पति मो मजदूल पश्चिम बंगाल में रह रहे हैं. बच्चा 16 अगस्त […]

पुलिस पर लगाया मारपीट व कपड़ा फाड़ने का आरोप
पटना : एयरपोर्ट थाने के खाजपुरा में मां तरन्नम बानो के घर से छठी कक्षा का छात्र व 11 साल के बेटे को पुलिस ने बरामद किया. मां तरन्नम बानो तलाकशुदा महिला है और पति मो मजदूल पश्चिम बंगाल में रह रहे हैं. बच्चा 16 अगस्त को अचानक ही अपने स्कूल के हॉस्टल से गायब हो गया था.
इसके बाद अचानक ही उसके गायब होने के बाद दार्जीलिंग के भीमवार इलाके के फादर्स लेबलोन स्कूल के प्राचार्य निरंजन प्रसाद ने पामी तोहवा थाने में छात्र के अपहरण का मामला दर्ज करा दिया था. छात्र के पटना में होने की सूचना मिली और शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की पुलिस पटना पहुंची और एयरपोर्ट थाना पुलिस की मदद से बच्चे को उसकी मां के पास से बरामद कर लिया.
इस दौरान मां की पुलिस से काफी नोक-झोंक भी हुई, लेकिन पुलिस उसे अपने साथ लेकर थाना चली आयी. बच्चे को शनिवार को न्यायालय में उपस्थित कराया जायेगा और जैसा निर्देश मिलेगा उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी. एसएसपी विकास वैभव ने बताया कि पश्चिम बंगाल में बच्चे के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था और उसे बरामद किया गया है. कल कोर्ट में पेश किया जायेगा. महिला द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच के लिए सचिवालय डीएसपी को जिम्मेवारी दी गयी है व मामला दर्ज कर िलया गया है.
हॉस्टल से नहीं, पटना जंकशन से लायी घर
एयरपोर्ट पुलिस पर महिला तरन्नम बानो ने मारपीट करने व कपड़ा फाड़ने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि उसके बेटे के साथ वहां स्कूल के हॉस्टल में मारपीट होती थी, जिसके कारण वह खुद ही वहां से पटना चला आया था. इसके बाद वह पटना जंकशन से लेकर घर चली आयी थी. शुक्रवार को पुलिस पहुंची और उसके साथ मारपीट करने के साथ ही कपड़ा भी फाड़ दिया. उन्होंने दुष्कर्म का प्रयास और जेवर ले जाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि वह इस संबंध में महिला थाना में शिकायत भी करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें