Advertisement
बेऊर जेल में मारपीट कुख्यात बिंदु सिंह का करीबी घायल
पटना : शुक्रवार की शाम बेऊर जेल में बंद कुख्यात बिंदु सिंह और सामान्य बंदियों के दो गुटों के बीच जम कर मारपीट हुई. इसमें बिंदु सिंह के करीबी खुशबू उर्फ अविनाश घायल हो गया. उसकी आंख के पास चोट लगी है. उसे पहले तो इलाज के लिए बेउर जेल अस्पताल ले जाया गया. लेकिन […]
पटना : शुक्रवार की शाम बेऊर जेल में बंद कुख्यात बिंदु सिंह और सामान्य बंदियों के दो गुटों के बीच जम कर मारपीट हुई. इसमें बिंदु सिंह के करीबी खुशबू उर्फ अविनाश घायल हो गया. उसकी आंख के पास चोट लगी है. उसे पहले तो इलाज के लिए बेउर जेल अस्पताल ले जाया गया.
लेकिन बाद में उसे पीएमसीएच में भरती कराया गया. घायल अविनाश मूल रूप से कैमूर के रामगढ़ के कोरहरा का रहनेवाला है. यह रंगदारी के एक मामले में बेऊर जेल में बंद है. एसएसपी विकास वैभव ने इसकी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
सूत्रों के अनुसार कुख्यात बिंदु सिंह से जुड़े खुशबू उर्फ अविनाश और सामान्य कैदी सोनू के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और दोनों आपस में भिड़ गये. इसके बाद दोनों के बीच िटफिन से मारपीट हुई. मारपीट के बाद दोनों पक्षों में बड़ी संख्या में कैदी गोलबंद हो गये और फिर मारपीट शुरू हो गयी. अंत में जेल प्रशासन ने अांशिक बल प्रयोग किया और सभी को अपने-अपने वार्ड में बंद कर दिया. इसके बाद घायल अविनाश को जेल अस्प्ताल ले जाया गया. फिर उसे पीएमसीएच में भरती कराया गया. बेउर थाने में भी मामला दर्ज किया जायेगा. हालांकि, शुक्रवार की रात तक किसी प्रकार की लिखित जानकारी जेल प्रशासन से बेऊर थाने को नहीं मिली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement