Advertisement
राजद में आधी सीट युवाओं को : तेजस्वी
पटना़ : युवा राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि विधान सभा चुनाव में युवा कार्यकर्ताओं को आधी सीट देने की वह सिफारिश करेंगे. इसका ताजा उदाहरण है विधान परिषद का चुनाव. विप चुनाव में राजद ने सबसे अधिक सीट युवा नेताओं को दिया था. उन्होंने बताया कि महागंठबंधन के नेता उनको जहां से […]
पटना़ : युवा राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि विधान सभा चुनाव में युवा कार्यकर्ताओं को आधी सीट देने की वह सिफारिश करेंगे. इसका ताजा उदाहरण है विधान परिषद का चुनाव. विप चुनाव में राजद ने सबसे अधिक सीट युवा नेताओं को दिया था. उन्होंने बताया कि महागंठबंधन के नेता उनको जहां से चुनाव लड़ने की जिम्मेवारी सौंपेंगे, वह वही से मैदान में उतरेंगे.
हालांकि उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ने के लिए उनको कई विधानसभा क्षेत्रों से युवाओं द्वारा आॉफर किया जा रहा है. गुरूवार को 10 सर्कुलर रोड में युवा राजद व छात्र युवा राजद की आयोजित बैठक के बाद एक सवाल के जवाब में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले प्रतिनिधि को अपने पांच साल के कार्यकाल का हिसाब देना होगा. 30 अगस्त को होनेवाली स्वाभिमान रैली को लेकर उन्होंने युवा नेताओं की बैठक बुलायी थी .
यादव ने बताया कि स्वाभिमान रैली में पांच-आठ लाख लोग शामिल होंगे जिसमे अधिक संख्या युवाओं की होगी. एनसीपी को लेकर पूछे गये सवाल पर कहा कि उनके लिए तीन सीट छोड़ दी गयी है, अब तो उनको यह तय करना है कि महागंठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगे या नहीं.
सपा को लेकर उठे विवाद पर तेजस्वी ने कहा कि इस संबंध में लालू प्रसाद-नीतीश कुमार व मुलायम सिंह के बीच बात हो चुकी है.
पार्टी से जुड़ने के लिए टॉलफ्री नंबर जारी
राजद से जुड़ने के लिए टॉलफ्री नंबर जारी किया गया है. अब कोई भी व्यक्ति टॉलफ्री नंबर पर मुफ्त कॉलकर राजद का सदस्य बन सकता है. पार्टी का टॉल फ्री नंबर है-180030000234. इस नंबर के माध्यम से कार्यकर्ताओं को पार्टी के बारे में जानकारी भी दी जायेगी.
झांकी-बैंड के साथ रैली में आने का न्योता युवा राजद की बैठक में युवा नेताओं को रैली में आने का टिप्स भी दिया गया. यह बताया गया कि साधारण तरीके से रैली में आने की आवश्यता नहीं है. जिला से आनेवाले नेताओं को अलग अलग समूह में आना है. हर नेता व कार्यकर्ता के सिर पर राजद की टोपी होगी. जो भी समूह आयेगा वह अपने साथ प्रधानमंत्री के झूठे आस्वासन को लेकर झांकी तैयार करेके आयेगा. पूरे नाच-बैंड बाजे के साथ रैली में आना है. रैली में यह दिखना चाहिए कि राजद के कार्यकर्ता पूरी जोश में दिखे. बैठक में युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार मेहता, प्रदेश अध्यक्ष शिवचंद्र राम, विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन, मुख्य प्रवक्ता रणविजय साहू, प्रमोद कुमार सिन्हा, विपुल यादव, छात्र राजद अघ्यक्ष अजीत यादव, अमिताभ ऋतुराज, सतीश चंद्रवंशी, मनीष गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement