17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुक्र गुलजार, शनि बिहार व संगीत बिहान का बजट तय

पटना : कला संस्कृति विभाग ने हर हफ्ते और हर पखवारे होने वाले शुक्र गुलजार, शनि बिहार और संगीत विहान जैसे कार्यक्रमों का बजट तय कर दिया है. विभाग ने कार्यक्रम के आयोजक विभागों को स्पष्ट कर दिया है कि तय बजट से अधिक खर्च होने पर किसी भी हाल में विभाग उसका भुगतान नहीं […]

पटना : कला संस्कृति विभाग ने हर हफ्ते और हर पखवारे होने वाले शुक्र गुलजार, शनि बिहार और संगीत विहान जैसे कार्यक्रमों का बजट तय कर दिया है. विभाग ने कार्यक्रम के आयोजक विभागों को स्पष्ट कर दिया है कि तय बजट से अधिक खर्च होने पर किसी भी हाल में विभाग उसका भुगतान नहीं करेगा.
यही नहीं, शुक्र गुलजार, शनि बिहार और संगीत विहान कार्यक्रम में किन-किन कलकारों को तवज्जो दिया जायेगा, इसका भी मापदंड विभाग ने तय कर दिया है. कला-संस्कृति विभाग ने शुक्र गुलजार कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में पहचान बना चुके बिहार के कलाकारों और संस्थाओं को प्राथमिकता देने का नियम बनाया है.
इस कार्यक्रम के लिए तय बजट की राशि तभी मिलेगी, जब कार्यक्रम में कम-से-कम 200 दर्शक होंगे. कार्यक्रम हर सप्ताह डेढ़ घंटें चलाना अनिवार्य होगा. उसी तरह शनि बिहार कार्यक्रम में स्कूल-कॉलेज के छात्रों, राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में शोहरत हासिल किये बिहार के कलाकारों को ही प्राथमिकता दी जायेगी. हर शनि बिहार का होने वाले शनि बिहार कार्यक्रम में सिर्फ एक सांस्कृतिक दल का ही कार्यक्रम होगा.
सिर्फ शुक्र गुलजार और संगीत बिहान कार्यक्रम में बिहार के बाहर के कलाकारों को ही प्राथमिकता मिलेगी. संगीत बिहान कार्यक्रम हर रविवार की सुबह पटना के राजधानी वाटिका में होता है. इस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले कलाकारों को मुश्त 60 हजार रुपये का भुगतान करने का बजट तय किया गया है. शुक्र गुलजार, शनि बिहार और संगीत विहान जैसे कार्यक्रमों के आयोजन का जिम्मा कला-संस्कृति विभाग ने भारतीय ललित कला अकादमी और भारतीय नृत्य कला मंदिर को दिया है.कला संस्कृति विभाग ने प्रधान सचिव विवेक सिंह ने इस बाबत दोनों संस्थाओं को निर्देश जारी किये हैं.
किन-किन कार्यक्रमों पर कितना तय हुआ बजट
कार्यक्रम बजट
शुक्र गुलजार 45 हजार
शनि बिहार 38 हजार
संगीत बिहान 1. 5 लाख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें