17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ में रेप, पटना में प्राथमिकी

पटना : मालदा टाउन-फरक्का एक्सप्रेस से सोमवार को दिन में करीब 2़़ 30 बजे प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर स्लीपर कोच से 16 वर्षीया किशोरी को उतारा गया़ वह बुरी तरह से जख्मी है़ उसके चेहरे पर दो जगह ब्लेड से चीर दिया गया है, जिससे कटे के गहरे निशान हैं. उसकी पीठ पर भी काले […]

पटना : मालदा टाउन-फरक्का एक्सप्रेस से सोमवार को दिन में करीब 2़़ 30 बजे प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर स्लीपर कोच से 16 वर्षीया किशोरी को उतारा गया़ वह बुरी तरह से जख्मी है़ उसके चेहरे पर दो जगह ब्लेड से चीर दिया गया है, जिससे कटे के गहरे निशान हैं.
उसकी पीठ पर भी काले धब्बे और घसीटे जाने की चोटें हैं. पटना जंकशन पर पहुंचे रेल एसपी ने उसे तत्काल पीएमसीएच में भरती कराया है़ उसने बताया कि शादी से इनकार करने पर सोनू नाम के व्यक्ति ने चार दोस्तों के साथ मिल कर लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर उसकी बुरी तरह से पिटाई की और बलात्कार किया़ इसमें आरती नाम की महिला भी शामिल रही़ उसे अधमरा कर फेंक दिया गया था़ उसे जब होश आया तो फरक्का एक्सप्रेस लखनऊ स्टेशन से छूट रही थी़ वह किसी तरह से ट्रेन में चढ़ गयी़
दरअसल भागलपुर के रहनेवाले रितु राज दिल्ली में रहकर पढ़ाई करते हैं.रविवार की शाम वह दिल्ली मालदा टाउन से फरक्का एक्सप्रेस में भागलपुर के लिए चले थे. उनका एस-4 में 55 नंबर सीट अारक्षित था़ वह अपनी सीट पर सो रहे थे़ रितु राज के अनुसार देर रात जब ट्रेन लखनऊ से आगे बढ़ी, तो उनकी नींद खुली़ इस दौरान एक किशोरी जख्मी हालत में उनकी सीट के पास खड़ी थी़ काफी देर तक खड़ी रहने के बाद जब उसके चहेरे पर चोट का निशान दिखा, तो वह उससे बात की़ तब मामले की जानकारी हुई़
अधमरा हालत में छोड़ दिया स्टेशन पर
किशाेरी का आरोप है कि वह लखनऊ दवा लेने गयी थी़ इस दौरान उसे सोनू नाम का व्यक्ति मिला, जो ट्रेन में गुटखा बेचता है़ उसने शादी के लिए किशोरी को प्रपोज किया, लेकिन उसने शादी से इनकार कर दिया़ इस पर उसे चारबाग स्टेशन पर ही बहला-फुसला कर छत पर ले गया और वहां चार दोस्तों के साथ मिल कर उसके साथ बलात्कार किया गया़ विरोध करने पर बुरी तरह से पीटा गया़ उसे अधमरा हालत में छोड़ा गया था़ वह बेहोश हो गयी थी़ जब उसे होश आया, तो वह फरक्का एक्सप्रेस में चढ़ गयी़
पटना में मेडिकल के बाद एफआइआर दर्ज
पटना में किशोरी को ट्रेन से उतारे जाने के बाद पीएमसीएच में मेडिकल कराया गया़ उसका इलाज जारी है़ पटना जीआरपी में जीरो नंबर पर एफआइआर दर्ज की गयी है़ मेडिकल रिपोर्ट के बाद उसका मजिस्ट्रयल बयान लिया जायेगा़ रितुराज का कहना है कि उसने कई बार स्कार्ट पार्टी को सूचना दी, लेकिन कोई नोटिस नहीं लिया़ मुगलसराय स्टेशन पर उसे उतारा गया था, लेकिन लापरवाही देख कर फिर से लड़की ट्रेन में चढ़ गयी़ इसके बाद उसे पटना जंकशन पर उतारा गया़ पटना रेल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें