Advertisement
जवान ने की फायरिंग, तो छीन ली पिस्टल
पटना : कोतवाली थाने के स्टेशन गोलंबर के पास शुक्रवार की देर रात शराब के नशे में धुत क्विक मोबाइल के जवान अखिलेश कुमार की असामाजिक तत्वों ने सरकारी पिस्टल छीन ली और मारपीट की. इसके पूर्व उन असामाजिक तत्वों से निबटने के लिए जवान ने फायरिंग भी की. फायरिंग के कारण भगदड़ की स्थिति […]
पटना : कोतवाली थाने के स्टेशन गोलंबर के पास शुक्रवार की देर रात शराब के नशे में धुत क्विक मोबाइल के जवान अखिलेश कुमार की असामाजिक तत्वों ने सरकारी पिस्टल छीन ली और मारपीट की.
इसके पूर्व उन असामाजिक तत्वों से निबटने के लिए जवान ने फायरिंग भी की. फायरिंग के कारण भगदड़ की स्थिति हो गयी थी. इस मामले में एसएसपी ने जवान अखिलेश कुमार को निलंबित कर दिया है. साथ ही उन्होंने जांच का आदेश दिया है. अखिलेश के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ पिस्टल छीनने का मामला दर्ज किया गया है.
इस संबंध में कोतवाली थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि इस मामले में घटनास्थल से पांच युवकों हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि क्विक मोबाइल के जवान पर किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं किया गया है. उक्त जवान की उसी इलाके में पोस्टिंग थी. जवानों के बारे में जानकारी ली जा रही है.
वसूली करने गया था जवान!
सूत्रों के अनुसार सिविल ड्रेस में शराब के नशे में धुत क्विक मोबाइल का जवान अखिलेश कुमार देर रात स्टेशन गोलंबर पर अवैध रूप से शराब बिक्री करनेवाले लोगों से वसूली करने गया था.
इस बात को लेकर उसकी उन लोगों से कहा-सुनी हुई. इसके बाद जवान ने एक को थप्पड़ लगा दिया. इसके बाद अवैध शराब विक्रेता काफी संख्या में जुट गये और अखिलेश के साथ मारपीट की. इस दौरान अखिलेश ने अपने सरकारी पिस्टल से हवाई फायरिंग कर दी.
इस पर शराब विक्रेताओं ने अखिलेश को पकड़ लिया और उसके हाथ से पिस्टल छीन ली और पिटाई कर दी. वे लोग अपने साथ पिस्टल भी लेते चले गये. घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस दल-बल के साथ पहुंची और वहां मौजूद पांच युवकों को पकड़ कर थाना ले आयी. उनसे पुलिस पूछताछ कर रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement