Advertisement
पीपा पुल के लिए करें 16 माह का इंतजार
गांधी सेतु की दोनों ओर बनना है पीपा पुल पटना : महात्मा गांधी सेतु की दोनों ओर बनने वाले पीपा पुल के लिए कम से कम 16 महीने और इंतजार करना होगा. महात्मा गांधी सेतु पर अगले साल दिसंबर से पीपा पुल पर आवागमन चालू होगा. फिलहाल सरकार ने इसके निर्माण के लिए टेंडर जारी […]
गांधी सेतु की दोनों ओर बनना है पीपा पुल
पटना : महात्मा गांधी सेतु की दोनों ओर बनने वाले पीपा पुल के लिए कम से कम 16 महीने और इंतजार करना होगा. महात्मा गांधी सेतु पर अगले साल दिसंबर से पीपा पुल पर आवागमन चालू होगा. फिलहाल सरकार ने इसके निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया है. छोटे वाहन के आवागमन के लिए महात्मा गांधी सेतु के दोनों ओर पीपा पुल बनाया जाना है. दो लेन वाले पीपा पुल पर एक तरफ से आने व दूसरे तरफ से जाने की व्यवस्था होगी.
सेतु के दोनों ओर गंगा नदी में डेढ़-डेढ़ किलोमीटर का पीपा पुल तैयार होगा. इसके बाद पटना व हाजीपुर के दोनों साइड एप्रोच रोड तैयार कर कनेक्टिविटी दी जायेगी. जानकारों के अनुसार पीपा पुल के निर्माण सहित उसका मेंटेनेंस व एप्रोच रोड के निर्माण पर 89 करोड़ खर्च अनुमानित है.
पुल बनाने में लगेंगे 246 पीपा
महात्मा गांधी सेतु के अप व डाउन स्ट्रीम में बनने वाले पीपा पुल के लिए 246 पीपा लगेंगे. पानी वाले हिस्सों में बनने वाले पुल की दूरी डेढ़-डेढ़ किलोमीटर होगी. इसके बाद पीपा पुल के दोनों तरफ एप्रोच रोड बना कर आवागमन सुगम होगा. पुल निर्माण निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि हाजीपुर साइड में महात्मा गांधी सेतु के अगल-बगल बस्ती होने के कारण एप्रोच रोड तैयार है.
हाजीपुर साइड की ओर से अप स्ट्रीम में 2100 मीटर पीसीसी सड़क तैयार है. 2000 मीटर जीएसबी की सड़क तैयार होगी जबकि डाउन स्ट्रीम में 1900 मीटर पीसीसी सड़क व 1300 मीटर ईंट सोलिंग है. 900 मीटर जीएसबी सड़क तैयार होगी. पटना साइड की ओर से अप व डाउन स्ट्रीम में लगभग आधा किलोमीटर सड़क का कालीकरण करना है. 55 मीटर जीएसबी सड़क तैयार होगी.
23 तक भरे जायेंगे टेंडर
पुल निर्माण निगम ने पीपा पुल निर्माण के लिए 23 अगस्त तक टेंडर भरे जाने का समय तय किया है. 24 अगस्त को टेक्निकल व फिनांसियल बीड खुलेगा. निगम के आधिकारिक सूत्र के अनुसार पीपा तैयार करने के लिए डेढ़ साल का समय दिया गया है. टेंडर की प्रक्रिया में चुनाव के बाधा आने पर चुनाव आयोग से स्वीकृति ली जायेगी.
पीपा के तैयार करने में 82 करोड़ 84 लाख खर्च अनुमानित है. सूत्र के अनुसार पीपा पुल नवंबर-दिसंबर से लेकर जून तक चालू रहता है. बरसात से पहले उसे खोल लिया जाता है. संभावना है कि अगले साल दिसंबर तक दोनों लेन तैयार कर चालू कर दिया जायेगा.
पीपा पुल से लाभ
पीपा पुल बनने से छोटे वाहनों को लाभ होगा. जाम की समस्या से निजात मिलेगी. पुल के बनने से हाजीपुर साइड में टेरासिया दियारा, जरूआ, महनार रोड की ओर कनेक्टिविटी बढ़ जायेगी. वहीं पटना साइड में पीपा पुल से अशोक राजपथ के अलावा पहाड़ी जीरो माइल की ओर निकल जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement