Advertisement
वीसी ने कॉलेज में घूम-घूम कर खुलवाया ताला, तब चलीं कक्षाएं
पीयू कर्मचारियों ने कक्षाओं का नहीं किया विरोध, लेकिन आंदोलन रखेंगे जारी पटना : पटना विवि में मंगलवार को कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री खुद कॉलेज व पीजी विभाग में पहुंचे तथा ताला खुलवाया. उसके बाद कक्षाएं चलीं. हालांकि वाणिज्य कॉलेज, साइंस कॉलेज व बीएन कॉलेज में कक्षाएं पहले ही चली थीं. मगध महिला कॉलेज व […]
पीयू कर्मचारियों ने कक्षाओं का नहीं किया विरोध, लेकिन आंदोलन रखेंगे जारी
पटना : पटना विवि में मंगलवार को कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री खुद कॉलेज व पीजी विभाग में पहुंचे तथा ताला खुलवाया. उसके बाद कक्षाएं चलीं. हालांकि वाणिज्य कॉलेज, साइंस कॉलेज व बीएन कॉलेज में कक्षाएं पहले ही चली थीं. मगध महिला कॉलेज व वीमेंस कॉलेज में पहले से ही कक्षाएं चल रही हैं. उधर कर्मचारियों की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही. लेकिन, किसी भी कर्मचारी ने कक्षाओं को बाधित करने का प्रयास नहीं किया. कर्मचारियों ने घोषणा की है कि उनकी मांग माने जाने तक वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे.
पीयू में हड़ताल की वजह से स्थिति काफी अस्त-व्यस्त है. कर्मचारी हैं कि मानने को तैयार नहीं है, वहीं पीयू प्रशासन हर हाल में स्थिति को सामान्य करने में लगा है. इसी क्रम में विवि की ओर से क्लास को खुलवाने को लेकर सोमवार को ही आदेश जारी किया गया.
लेकिन, कुछ कॉलेजों और दरभंगा हाउस में कक्षाएं नहीं चल रही थीं. सुबह से ही छात्र क्लास के इंतजार में बैठे रहे. क्योंकि शिक्षकों को भी खुद नहीं पता था कि क्या करना है और कैसे करना है क्योंकि चाबी उनके पास भी नहीं थी. पटना कॉलेज में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिली. कॉलेज के प्राचार्य प्रो रणविजय कुमार ने बहुत मशक्कत के बाद सभी विभागों की चाबियां मांगवायी.
कुलपति प्रो वाइसी सिम्हादी स्वयं विभागों में दौरा करने पहुंचे. उनके साथ प्रतिकुलपति प्रो आरके वर्मा, प्रॉक्टर प्रो संजय कुमार व पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. हिंदी विभाग और बीएमसी के छात्रों को बाहर देख कर उन्होंने कहा कि ताला तोड़ दें.
विभागाध्यक्ष प्रो शरदेंदु कुमार भी छात्रों के साथ वहीं मौजूद थे. कुछ ही समय बाद चाबियां भी आ गयीं और फिर कक्षाएं आयोजित की गयीं. इसी प्रकार कुलपति दरभंगा हाउस भी गये, लेकिन वहां सभी विभाग बाहर से ही बंद थे. वाणिज्य कॉलेज में कुछ कक्षाएं चलीं और कुछ नहीं चलीं. पटना विवि के मुख्यालय में कामकाज पूरी तरह से ठप रहा.
ऑफिस का कोई भी काम नहीं हुआ. कर्मचारी मंगलवार को भी मुख्यालय परिसर में ही धरने पर बैठे रहे. पटना कॉलेज के प्राचार्य प्रो रणविजय कुमार ने कहा कि कुलपति के निर्देशानुसार बुधवार से सारी कक्षाएं अपने नियमित समय से चलेगी. सभी विभागों की चाबियां मंगा ली गयी हैं और कुछ तदर्थ कर्मचारियों को क्लास खुलवाने का जिम्मा दिया गया है.
स्वतंत्रता दिवस का रिहर्सल: पटना कॉलेज खुलने का असर स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों पर अच्छा पड़ा. मंगलवार को समारोह को लेकर छात्र-छात्राओं ने रिहर्सल किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement