Advertisement
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह : सभी स्कूलों के टॉपर आज होंगे सम्मानित
पटना : प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान समारोह मंगलवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा. लगातार कई वर्षों से हो रहे इस सम्मान समारोह में पटना जिले के सभी निजी व सरकारी स्कूलों के मैट्रिक और इंटरमीडिएट के टॉपर सम्मानित किये जायेंगे़ समारोह का उद्घाटन गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा करेंगी, जबकि विशिष्ट अतिथि के […]
पटना : प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान समारोह मंगलवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा. लगातार कई वर्षों से हो रहे इस सम्मान समारोह में पटना जिले के सभी निजी व सरकारी स्कूलों के मैट्रिक और इंटरमीडिएट के टॉपर सम्मानित किये जायेंगे़
समारोह का उद्घाटन गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा करेंगी, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर केंद्रीय स्वच्छता एवं पेयजल राज्यमंत्री रामकृपाल यादव मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम दोपहर दो बजे से होगा. अतिथि के तौर पर पंजाब नेशनल बैंक के महाप्रबंधक एसके मल्लिक, नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रासबिहारी प्रसाद सिंह, बीआइटी पटना के निदेशक डॉ श्रीप्रसाद लाल, निफ्ट के निदेशक संजय श्रीवास्तव, मेंटर्स एडुसर्व के निदेशक आनंद जायसवाल, एएचपीएल ग्रुप ऑफ कंपनी के निदेशक आलोक कुमार सिंह और मार्गदर्शन के संस्थापक नीरज कुमार भी मौजूद रहेंगे.
2200 टॉपरों को मिलेगा सम्मान: समारोह में बिहार बोर्ड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के पटना के हर स्कूल से तीनों स्ट्रीम (साइंस,आर्ट्स और कॉमर्स) के तीन-तीन टॉपरों को शामिल किया जायेगा. इसके अलावा सीबीएसइ की 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 10 सीजीपीए प्राप्त सभी छात्र और 12वीं के तीनों स्ट्रीम ( साइंस,आर्ट्स और कॉमर्स) के तीन-तीन टॉपर और आइसीएसइ बोर्ड के 10 वीं बोर्ड और 12 वीं बोर्ड के साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के तीन-तीन टॉपर को भी यह सम्मान मिलेगा. समारोह में 90 स्कूलों के 2200 टॉपरों को प्रभात खबर सम्मानित करेगा.
स्कूलों को भी मिलेगा सम्मान
समारोह में भाग लेनेवाले 90 स्कूल प्रशासन को भी सम्मानित किया जायेगा. यह सम्मान उनके प्रधानाध्यापक या शिक्षक ग्रहण कर सकेंगे. भाग लेनेवाले सभी बच्चों को दिये जानेवाले पास उनके स्कूलों को उपलब्ध करा दिये गये हैं. जिन बच्चों ने अब तक पास नहीं लिया है, उन्हें उनके आइकार्ड पर इंट्री दी जायेगी. साथ में उनके अभिभावकों की फ्री इंट्री मिलेगी. एक बच्चे के साथ एक ही अभिभावक को प्रवेश मिलेगा. सम्मानित होनेवाले छात्र-छात्राओं की सूची सोमवार को प्रभात खबर में प्रकाशित कर दी गयी है.
विशेष जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करें – 9835488761
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement