10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दावे पर दावे : कब होगा खुलासा पता नहीं

पटना : अविनाश हत्याकांड में पांच दिनों के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से तीनों शूटर बाहर हैं. शूटरों की शिनाख्त व गिरफ्तारी अब भी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. शूटर कहां छिपे हैं, यह पुलिस नहीं तलाश पा रही है. पुलिस के दावे अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के मामले में फेल साबित […]

पटना : अविनाश हत्याकांड में पांच दिनों के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से तीनों शूटर बाहर हैं. शूटरों की शिनाख्त व गिरफ्तारी अब भी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. शूटर कहां छिपे हैं, यह पुलिस नहीं तलाश पा रही है. पुलिस के दावे अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के मामले में फेल साबित हो रहे हैं.
अलबत्ता पुलिस कप्तान का फिर दावा है कि दो दिनों के अंदर घटना के कारण का खुलासा हो जायेगा. दरअसल अविनाश हत्याकांड के अनुसंधान में जो तीन बिंदु पुलिस ने शामिल किये थे, उनमें से एक मामले में पटना पुलिस को सफलता मिलती दिख रही है. घटना के पीछे विवादित जमीन को लेकर आपसी विवाद पर पुलिस की नजर टिकी है. वहीं एसएसपी विकास वैभव का दावा है कि दो दिनों के अंदर हत्या का कारण सामने लाया जायेगा.
देर से मिली जानकारी : भाजपा नेता अविनाश को मारने के लिए शूटर ने रेकी की और आसानी से शहर से बाहर निकल गये, पर पुलिस को भनक तक नहीं लगी. पुलिस सूत्रों की मानें तो हत्या के बाद शूटर वैशाली निकल गये और वहां से वे नाव से भाग गये. पुलिस को इसकी जानकारी देर से हुई. पुलिस ने वैशाली जिले में छापेमारी की, मगर फायदा नहीं मिला. तब तक शूटर महफूज हो गये.
अविनाश को नहीं पहचानते थे शूटर
अविनाश की हत्या से पहले शूटर उसे नहीं पहचानते थे. स्कूल से बेटी को छोड़ कर लौटते समय सटीक मुखबिरी हुई और शूटर पीछे लग गये. अविनाश का पहनावा बताया गया था. गोली मारते वक्त शूटरों ने आवाज लगा कर पूछा था ‘नागा’. पीठ में गोली लगने के बाद सड़क पर गिरे अविनाश उर्फ नागा ने जैसे ही सिर ऊपर किया, शूटर ने खोपड़ी में गोली उतार दी. इसके बाद शूटर उसी गली से भाग निकले थे, जिधर से आये थे.
मठ की जमीन में रहता था भाजपा नेता
तफतीश में पता चला है कि जिस मकान में अविनाश रहते थे, वह मठ की जमीन है. इसके अलावा घर के पास मौजूद डेढ़ कट्ठा जमीन को लेकर भी विवाद है. इस विवाद पर पुलिस की गहन छानबीन चल रही है. पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि हत्या कांट्रेक्ट किलर से करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें