7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारे देवता जेल में जन्मे और कंस का वध किया : लालू

पटना. राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि बिहार में अब मंडल राज-2 बनाम कमंडल राज की लड़ाई शुरू होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि जंगलराज 2 नहीं अब मंडल राज 2 का जमाना आया है. 10 सकरुलर रोड स्थित आवास पर प्रधानमंत्री के भाषण […]

पटना. राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि बिहार में अब मंडल राज-2 बनाम कमंडल राज की लड़ाई शुरू होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि जंगलराज 2 नहीं अब मंडल राज 2 का जमाना आया है. 10 सकरुलर रोड स्थित आवास पर प्रधानमंत्री के भाषण के तुरंत बाद उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पीएम के पद का स्तर गिरा दिया है. बिहार में जंगलराज नहीं मंडलराज-टू शुरू हुआ है.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को याद नहीं है, तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें बताया था कि राजधर्म भी कोई चीज होती है. कालिया नाग के बारे में लालू ने कहा कि हम उस कुल से आते हैं जिसके देवता ने जेल में जन्म लिया था और कंस का वध किया था. उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जेल में क्या सीखा. हिंदू धर्म की व्याख्या करने वाले बताते हैं कि गया में लोग पिंडदान के लिए आते हैं. क्या मोदी गया में पुरखों का पिंडदान देने आये हैं. पिंडदान करते, तो मालूम होता कि धर्म-कर्म क्या है.

शाह से पूछें कि जेल में क्या-क्या सीखा
पटना. राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा है कि वह अपने मित्र अमित शाह से पूछे कि उन्होंने जले में झूठ-फरेब, दुष्प्रचार, जुमले और लोगों को ठगने के अलावा क्या-क्या सीखा. रविवार को देर रात राजद प्रमुख ने यह फेसबुक के अपने पोस्ट में लिखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें